सहारनपुर में दबंगों का पत्रकार पर जानलेवा हमला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

सहारनपुर में दबंगों का पत्रकार पर जानलेवा हमला

एनयूजेआई और डीजेए की हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
journalist-attacked-sharanpur
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए। दो दिन पहले प्रदेश के जिले सहारानपुर में न्यूज 18 इंडिया’ के वरिष्ठ पत्रकार देवेश त्यागी पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमले की निंदा की है। पत्रकार देवेश त्यागी को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव के पी मलिक ने बताया कि दो दिन पहले रात में करीब आठ बजे देवेश त्यागी कपिल विहार स्थित अपने घर से कार द्वारा स्टेडियम की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रविंद्र ठाकुर, अनिकेत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख घनश्याम चौधरी और आठ दस अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एनयूजेआई अध्यक्ष रास बिहारी और डीजेए महासचिव के पी मलिक ने कहा कि प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के कारण बेखौफ बदमाश पत्रकारों को लगातार निशाना बना रहे हैं। पिछले दिनों शाहजहांपुर में सोशल मीडिया पत्रकार जगेंद्र सिंह को जिंदा जलाने और पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में कथित तौर पर खबर दिखाए जाने से नाराज लोगों ने एक स्थानीय टीवी चैनल के रिपोर्टर पह हमला करने की खबरें लगातार आ रही हैं। इससे पहले भी तीन पत्रकारों की बदमाश सरेआम गोली मारकर हत्या कर चुके हैं। दोनों संगठनों की तरफ से हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: