कार्तिक-तापसी को लेकर फिल्म बनायेंगे शाहरूख! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 सितंबर 2020

कार्तिक-तापसी को लेकर फिल्म बनायेंगे शाहरूख!

kartik-pannu-will-work-in-srk-movie
मुंबई, 06 सितंबर, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान, कार्तिक आर्यन और तापसी पन्नू को लेकर फिल्म बना सकते हैं। शाहरुख खान ने फिल्म 'ज़ीरो' के बाद से किसी फिल्म में काम नहीं किया है। हालांकि निर्माता के रूप में शाहरुख खान सक्रिय हैं। शाहरुख खान जल्दी ही एक और फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभाएंगे। फिल्म उन्हें ऑफर कर दी गई है और कार्तिक के हां कहने की देर है। बताया जा रहा है कि फिल्म में अभिनेत्री के रूप में तापसी पन्नू को लिया जाएगा। वह शाहरुख के बैनर के साथ वे 'बदला' फिल्म भी कर चुकी हैं जिसमें अमिताभ बच्चन उनके साथ थे। अजय बहल इस फिल्म को निर्देशित करेंगे। जल्दी ही इस फिल्म की घोषणा होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं: