मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) वर्तमान कोरोना काल में जे ई ई मेन एवं नीट की होनेवाली परीक्षा में भाग लेने हेतु मधुबनी जिला के हर इच्छुक परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाने में मधुबनी जिला लोजपा परिवार हर सम्भव मदद का प्रयास करेगा । यह जानकारी मधुबनी लोजपा जिला अध्यक्ष बचनू मंडल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गईं । लोजपा जिला अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह किए बिना मधुबनी जिला के जो छात्र देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए जे ई ई मेन एवं नीट की होनेवाली परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं उन सभी की सुरक्षा एवं सुविधा का दायित्व लोजपा लेगी । लोक जनशक्ति पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बिहारी श्री चिराग पासवान जी के निदेशानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला लोजपा मधुबनी मदद का हर सम्भव प्रयास करेगी । इस हेतु
मधुबनी जिला के परीक्षार्थी आवश्यकतानुसार अपेक्षित सहयोग हेतु किसी भी समय माननीय पूर्व विधान पार्षद प्रो0 बिनोद कुमार सिंह जी से मोबाइल नंबर - 9431600077 तथा मधुबनी लोजपा जिला अध्यक्ष बचनू मंडल से मोबाइल नंबर - 9931200226 पर संपर्क स्थापित कर सहयोग ले सकते हैं । प्रेसवार्ता में अनुपम राजा, शशिनाथ चौधरी, गुरूदेव पासवान, प्रवीण झा, प्रवेज आलम, अजीत नाथ मिश्र, राजकुमार पासवान, विष्णुदेव भंडारी , संतोष पासवान आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें