मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 5 सितंबर 2020 को टाउन क्लब मैदान स्टेशन रोड मधुबनी स्थित लोजपा के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष बचनू मंडल की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित कर लोजपा मधुबनी के नवनियुक्त जिला प्रधान महासचिव आदित्य नंदन झा उर्फ अनुपम राजा को जिला लोजपा परिवार की ओर से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बचनू मंडल ने बताया कि लोजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष युवा सम्राट श्री प्रिंस राज जी द्वारा श्री आदित्य नंदन झा को मधुबनी जिला का प्रधान महासचिव तथा श्री महेश चंद्र सिंह उर्फ सज्जन सिंह को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है जिससे मधुबनी जिला के सभी लोजपा कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है ।
श्री मंडल ने बताया कि आदित्य नंदन झा कर्मठ युवा कार्यकर्ता हैं और इनकी कर्मठता पूर्ण कार्यशैली से पार्टी को संगठनात्मक शुद्धीकरण की दिशा में काफी लाभ पहुंचेगी । लोजपा परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है । इस अवसर पर जिला लोजपा के नव मनोनीत प्रधान महासचिव आदित्य नंदन झा ने कहा कि पार्टी ने जो सम्मान दिया है उसे तन मन धन से पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी एवं युवा सम्राट प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रिंस राज जी के निर्देश का कृतज्ञता पूर्वक पालन करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे । लोजपा के कार्यक्रम एवं सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने हेतु मिले दायित्व को पूरा करने का हर संभव प्रयास कर "बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट" अभियान को मजबूत करेंगे । प्रेस वार्ता में दलित सेना के जिला अध्यक्ष श्री गुरुदेव पासवान, सिद्धार्थ मेहता, शिवजी पासवान, दिनेश पासवान, शशिनाथ चौधरी, परवेज आलम, विष्णु देव भंडारी, अजीत नाथ मिश्र, रघुवीर पासवान ,रणवीर यादव, राहुल यादव, कैलाश राम ,दुर्गाराम, राकेश सिंह आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें