बिहार : नीतीश के खिलाफ लोजपा की बगावत बर्दाश्त नहीं : मांझी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

बिहार : नीतीश के खिलाफ लोजपा की बगावत बर्दाश्त नहीं : मांझी

manjhi-attack-ljp
पटना 04 सितंबर,  हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने घटक लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोजपा की बगावत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में हाल ही में शामिल हुए हम के अध्यक्ष श्री मांझी ने शुक्रवार को यहां कहा कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में यदि लोजपा ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए तो उन सीटों पर हम भी अपने प्रत्याशी उतारेगा। उन्होंने कहा, “लोजपा जदयू के खिलाफ न जाए वरना मैं खड़ा हूं। मुख्यमंत्री श्री कुमार के खिलाफ लोजपा की बगावत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” श्री मांझी ने लोजपा के संस्थापक एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर दलितों के हित के लिए कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्री पासवान चार दशक से दलितों की राजनीति कर रहे हैं लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया। इतने बड़े राजनीतिक जीवन में उन्होंने दलितों को कोई तरजीह नहीं दी। उन्होंने कहा कि श्री रामविलास पासवान और श्री चिराग पासवान को दलितों को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है। हम के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर केवल फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा में हम को तीन सीट दी गई लेकिन उनमें से दो उम्मीदवार राजद के ही थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह फायदे के लिए कोई काम नहीं करते हैं। इससे पूर्व उन्हें राजग राज्यपाल बनाना चाहता था लेकिन वह नहीं बने।

कोई टिप्पणी नहीं: