मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी की बैठक उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार के यहां सागरपुर पंडोल में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम बिहार क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी के सदस्यों को जिला क्रिकेट संघ को संसाधनों के वृद्धि के लिए भेजी गई राशि तथा 38 जिला के प्रतिनिधि की घोषणा करने पर बहुत-बहुत बधाई दी गई। कार्यकारिणी की अध्यक्षता मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार सिंह के द्वारा की गई जिसमें सर्वप्रथम मधुबनी जिला क्रिकेट संघ का वार्षिक आम सभा सह चुनाव के बारे में चर्चा की गई है और विचार किया गया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ का चुनाव अगले महीने 04 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ से संबंधित क्लबों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 16. 09. 2020 से शुरू होगा और जिस की अंतिम तिथि 30. 09. 2020 तक की होगी। इस बार सभी क्लब को अपना पंजीयन सहित 15 खिलाड़ियों का पंजीयन शुल्क बैंक में जमा करने और उसका चालान लेकर आने के बाद ही जिला क्रिकेट संघ से पंजीयन प्रति दी जाएगी। कार्यकारिणी समिति ने सचिव श्री कालीचरण एवं अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार सिंह को बिहार क्रिकेट संघ के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने की एवं जिला की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिकृत किया। कार्यकारिणी समिति ने सत्र 2020 - 21 के लिए सीनियर चयन समिति में श्री राकेश कुमार सिंह "रिक्की", मनीष मिश्रा एवं सगीर आलम तथा जूनियर चयन समिति के लिए जयप्रकाश झा, विनोद दत्ता एवं सतीश कुमार का नाम पारित किया। कार्यकारिणी समिति ने बिहार क्रिकेट संघ द्वारा जिला क्रिकेट संघ को संसाधनों के वृद्धि के लिए जो राशि भेजी गई उसके उचित खर्च एवं संसाधनों की खरीद-फरोख्त तथा बनावट के लिए नवीन गुप्ता, अशोक कुमार एवं ओंकार नाथ झा को अधिकृत किया। कार्यकारिणी समिति ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए जिला लीग नवंबर 2020 से करवाने की घोषणा की है जो उस समय की स्थिति पर निर्भर होगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सत्र 2019-20 में संघ विरोधी किर्याकालाप के लिए नन्हे क्रिकेट अकादमी और श्री आलोक तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था पर इसका उन्होंने जबाब में संघ को कुछ भी नही बताया, जिसके कारण नन्हे क्रिकेट अकेडमी और आलोक तिवारी को संघ ने 6 सालो के लिए प्रतिबंधित किया गया तथा साथ मे ही डायमंड क्रिकेट क्लब "ब्लू" के श्री नवल किशोर ठाकुर को संघ विरोधी गतिविधियों में संलिप्ता के कारण उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया।
रविवार, 6 सितंबर 2020
मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें