मधुबनी : प्रेस से हुए दुर्व्यवहार की भाकपा ने निंदा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 सितंबर 2020

demo-image

मधुबनी : प्रेस से हुए दुर्व्यवहार की भाकपा ने निंदा की

49180838_1020350698168262_3664240825912524800_n
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) सीपीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि बिस्फी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अहमर अब्दाली द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया कर्मियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार उनके लालफीताशाही एवं अराजक सोच को दर्शाता है । सीपीआई प्रेस की स्वायत्तता एवं अभिव्यक्ति की आजादी की की लड़ाई लड़ती रही है । आम लोगो के आवाज को प्रखंड प्रशासन द्वारा दबाया जा रहा है । सभी 28 पंचायतों में पदाधिकारियों  कर्मियों एवं बिचौलियों के सह पर व्यापक पैमाने पर भ्रस्टाचार है । गरीबों से नजायज वसूली किया जा रहा है । बाल विकास परियोजना सहित कईओं योजनाओं में पारदर्शिता  का घोर अभाव है । 



बाढ़ के समय भी बैठक की खानापूर्ति कर पीड़ितों के साथ भेदभाव किया जा रहा है । राहत एवं अन्य सुविधाओं के वितरण के नाम पर भी लोगो में बहुत आक्रोश है ।   प्रखंड विकास पदाधिकारी बिस्फी के इस रवैया का सीपीआई घोर निंदा करती है । साथ ही अनुरोध करती है कि आगे प्रेस कर्मियों को सम्मान मिले ताकि सही जानकारी एवं आवाम के हक के आवाज को उठाया जा सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *