झंझारपुर/मधुबनी : जिले के झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष झंझारपुर को जिला बनाने की मांग समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेताओं ने शनिवार से ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गया है, जो आज भी जारी है। एमएसयू छात्र संगठन के नेताओं ने आमरण अनशन के माध्यम से कहा मिथिला के क्षेत्र व क्षेत्र के विकास के लिए विगत 5 वर्षों से संघर्षरत एक मिथिला वादी नौजवानों का संगठन है, जो मिथिला की मांगों को लेकर लगातार संघर्ष करने का काम किया है।
भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं ने अपने मांगों में कहा है कि झंझारपुर को जिला का दर्जा देने और झंंझारपुर नगर पंचायत को नगर परिषद को दर्जा देने, एतिहासिक मिथिला विजय स्तंभ कंदरपी घाट को पर्यटन स्थल घोषित करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। भूख हड़ताल पर जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार, संगठन मंत्री दिपक मिश्रा, मुरारी मंडल, विनय झा भारद्वाज, अजय झा, मिहीर झा, जितेंद्र मंडल, गोविंद झा, जफर राजा राफी आदि लोग शामिल हैं।
भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं ने अपने मांगों में कहा है कि झंझारपुर को जिला का दर्जा देने और झंंझारपुर नगर पंचायत को नगर परिषद को दर्जा देने, एतिहासिक मिथिला विजय स्तंभ कंदरपी घाट को पर्यटन स्थल घोषित करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। भूख हड़ताल पर जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार, संगठन मंत्री दिपक मिश्रा, मुरारी मंडल, विनय झा भारद्वाज, अजय झा, मिहीर झा, जितेंद्र मंडल, गोविंद झा, जफर राजा राफी आदि लोग शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें