पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच अब नीतीश मंत्रिमंडल की बैठकों में युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोला जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा अलग- अलग विभागों में कुल 1331 पदों पर बहाली होगी। बिहार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत 5 जिलों नालंदा, सीवान, बांका, समस्तीपुर और रोहतास में खोले जाने वाले 5 फार्मेसी कॉलेजों के लिए कुल 95 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है। इसके आलावा आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी के परिसर में सेंटर ऑफ़ फिलोसोफी की स्थापना और इसके संचालन के लिए निदेशक और समन्वयक के एक-एक पदों की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी और सेंटर ऑफ़ स्टेम सेल टेक्नोलॉजी के लिए भी निदेशक और समन्वयक के एक-एक पदों यानी कि कुल 4 पोस्ट की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के गृह जिला में नालंदा स्थित राजकीय दन्त महाविद्यालय एवं अस्पताल के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कार्यों इ लिए 178 पद और संलग्न शय्या के अस्पताल के लिए 144 पद यानी कि कुल 322 पदों की स्वीकृति दी गई है। वहीं पटना बांकीपुर स्थित डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए भी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए कुल 86 पदों की स्वीकृति दी गई है।सात निश्चय योजना के अंतगर्त बिहार के विभिन्न संचालित एवं नव स्वीकृत मेडिकल हॉस्पिटल में खोले जाने वाले 16 और नालंदा में खोले जाने वाले 1 बीएससी नर्सिंग कॉलेज के लिए कुल 812 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। पटना के सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न कोटि के 10 पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।
शनिवार, 19 सितंबर 2020
बिहार : नीतीश कुमार ने खोला नौकरी का पिटारा
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें