पटना : बिहार युवा कांग्रेस ने द्वारा ‘रोजगार दो डिज़िटल रैली’ का आयोजन किया है। रैली के दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि देश का युवा परेशान है, हताश है और रोजगार चाहता है। इस क्रम में युवा कांग्रेस देश के नौजवानों की आवाज बनेगा। उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि मैं आग्रह करता हूं कि आप कांग्रेस की इस मुहीम से जुड़ें। यह सरकार पर दबाव डालने की मुहीम है। युवा साथी इसमें साथ दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस देश के नौजवानों का आवाज़ बनेगा। वहीं शक्ति सिंह गोहिल ने एससी-एसटी पर बिहार सरकार की तरफ से लिए गए फैसले पर कहा कि नीतीश सरकार की नैय्या डूबने वाली है। इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को यह निर्णय पांच वर्ष पहले ही लेने की जरूरत थी। लेकिन उन्हें जब बिहार में विधानसभा चुनाव का समय आया तब उनको यह बात याद आई है। यह नीतीश सरकार की चुनावी जुमलेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है। बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि अंग्रेजों की तरह जेडीयू-बीजेपी की सरकार भी डिवाइड एंड रूल पॉलिसी पर काम कर रही है। लेकिन जनता सब समझती है। वह चुनाव में इसका जवाब देगी। बिहार युवा कांग्रेस के इस रोजगार दो डिजिटल रैली के कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा सहित पार्टी कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
रविवार, 6 सितंबर 2020
बिहार : SC-ST को लेकर नीतीश का फैसला चुनावी जुमलेबाजी : कांग्रेस
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें