पटना 04 सितंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति (एएसी) अनुसूचित जनजाति (एसटी) से संबंधित लंबित कांडों को निष्पादन इस वर्ष 20 सितंबर तक करने का निर्देश कल्याण विभाग के सचिव को दिया है। श्री कुमार ने शुक्रवार को यहां वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एससी और एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1995 (समय-समय पर यथा संशोधित) के तहत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति की बैठक में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि लंबित कांडों का निष्पादन 20 सितम्बर 2020 तक करें। संबंधित विभागों के सचिवों से सम्पर्क कर मामले का त्वरित निष्पादन करें। जांच कार्य को तेजी से पूर्ण करें। जो पदाधिकारी मामलों के निष्पादन में गंभीरता नहीं दिखाते हैं, उन पर कार्रवाई करें।
शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

बिहार : SC-ST के लंबित मामलों का 20 सितंबर तक हो निपटारा : नीतीश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें