पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस से जुड़ी तीन परियोजनाओं का शुभारंभ किये जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे वर्ष में दो किस्तों में बिहार को कई सौगातें दी हैं। पिछले तीन दिनों के अंदर प्रधानमंत्री ने दूसरी किस्त में बिहार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस से जुड़े करीब नौ अरब के प्रोजेक्ट का तोहफा दिया है। बांका और पूर्वी चंपारण के सुगौली में गैस बाॅटलिंग प्लांट एवं बांका से झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर तक 193 किलोमीटर गैस पाइप लाईन के कार्यारंभ होने से जहां लोगों की रसोई गैस से जुड़ी किल्लत दूर होंगी, वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इसका लाभ पड़ोसी राज्य झारखंड को भी मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके पूर्व भी दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने करीब तीन अरब की कृषि और पशुपालन से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ रोजगार की दिशा में कारगर कदम उठाया है। साथ ही बिहार में मत्स्य पालन और कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए और राशि उपलब्ध कराने के अलावे फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने और बरौनी खाद कारखाना को जल्द खोलने की प्रधानमंत्री की घोषणा बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
रविवार, 13 सितंबर 2020
बिहार : नितीश और मोदी की दूरदर्शी सोच से बिहार बनेगा विकसित राज्य
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें