बिहार : पप्पू यादव ने नीतीश पर लगाए आरोप, कहा सिर्फ एक जाति के सीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 सितंबर 2020

बिहार : पप्पू यादव ने नीतीश पर लगाए आरोप, कहा सिर्फ एक जाति के सीएम

pappu-yadav-slams-nitish-cast-cm
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। आरोप-प्रत्यारोप के दौर में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने पीएम मोदी वनीतीष कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की बात करते हैं। लेकिन, रोजगार और कल कारखानों के बिना बिहार कैसे आत्म निर्भर बनेगा? भ्रष्टाचार में बिहार दूसरे नंबर पर है। पप्पू यादव ने पेम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज़्यादा मनरेगा का विरोध नरेंद्र मोदी ने ही किया था। आज उन्हें रघुवंश बाबू की याद आ रही है। जाप सरंक्षक ने कहा कि जो सम्मान लालू जी ने रघुवंश बाबू को दिया, वह सम्मान नीतीश कुमार कभी नहीं कर सके। वैशाली की धरोहर को नीतीश कुमार ने चोरी की है। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ नालंदा के मुख्यमंत्री हैं, सिर्फ एक जाति के सीएम बनकर रह गए नीतीश कुमार। लालू यादव के बाद सभी वर्ग को साथ रखने की ताकत केवल रघुवंश बाबू में थी। नीतीश कुमार ने जितना बुगुर्जो को बेइज़्ज़त किया, उतना किसी ने नहीं किया। नीतीश कुमार ने जॉर्ज साहेब, शरद यादव व जीतनराम मांझी जैसे कुछ और नेताओं को बेइज़्ज़त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: