पटना : हर वर्ष देश में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।गुरु हमें जीवन जीने और संघर्षों से लड़कर जितना सिखाते हैं। शिक्षक का स्थान किसी भी व्यक्ति के जीवन में सर्वोपरि होता है। इसलिए कहा गया है कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं। गुरु का होना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि ज्ञान के बिना मनुष्य का जीवन अंधकार में रहता है। गुरु हमारे अंदर ज्ञानरुपी दीपक को प्रज्वलित करके प्रकाश की ओर ले जाता है। इस बीच अब राजद सुप्रीमो के लाडले बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देने पर लोग दरसअल उल्टा उनका ही मजाक उड़ाने लगे। दरसअल 5 सितंबर भारतवर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने गुरु को याद करते हैं । उनकी की पूजा अर्चना करते हैं। वर्तमान दौर में कुछ लोग अपने गुरु यानी कि शिक्षक की तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया प्लाटफ्रोम से शेयर करते हैं। इस दौर में आज राजद नेता तेजप्रताप यादव अपने फेसबुक पेज से एक तस्वीर शेयर किए।
इस तस्वीर में वह अपनी फोटो पर गुरु को याद करते हुए संस्कृति के श्लोक गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥ लिख कर अपलोड किए हैं। जिस पर कुछ लोगों ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आपके गुरुदेव को भी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं जिनके द्वारा आपको इतना समझाने पर भी आप 9वीं फैल रहा गए , आप ही बताएं इस में इसकी गलती है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण काल में चुनाव आयोग के संकेत के बाद हर हाल में 29 नवंबर तक इस बार चुनाव करवा लेना हैं। इसके लिए हर पार्टी के नेता सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसमें राजद नेता तेजप्रताप यादव का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें