पटना 21 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) एवं सेतु निर्माण के लिए राज्य को 14260 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं की सौगात दी। श्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में एनएच एवं सेतु निर्माण की नौ परियोजनाओं का शुभारंभ किया। में 1150 करोड़ रुपये की लागत वाली एनएच-31 के बख्तियारपुर-रजौली 47.23 किलोमीटर खंड के चार लेन चौड़ीकरण (पैकेज-2), 2651 करोड़ रुपये की एनएच-31 के बख्तियारपुर-रजौली 50.83 किलोमीटर खंड के चार लेन चौड़ीकरण (पैकेज-3), 886 करोड़ रुपये की एनएच-30 के आरा-मोहनिया 54.53 किलोमीटर खंड का चौड़ीकरण (पैकेज-1) शामिल है। प्रधानमंत्री ने 856 करोड़ रुपये की लागत वाली एनएच-30 के आरा-मोहनिया 60.80 किलोमीटर खंड के चार लेन चौड़ीकरण (पैकेज-2) तथा 2288 करोड़ रुपये की एनएच-131(ए) के नरेनपुर-पूर्णिया 49 किलोमीटर खंड के चार लेन चौड़ीकरण, 913 करोड़ रुपये की एनएच-131(जी) के रामनगर-कन्हौली 39 किलोमीटर खंड (पटना रिंग रोड) के छह लेन चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
मंगलवार, 22 सितंबर 2020
प्रधानमंत्री ने बिहार को दी 14260 करोड़ के एनएच और सेतु की सौगात
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें