नयी दिल्ली, 14 सितंबर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की पृष्ठभूमि में सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर के साथ व्यस्त हैं।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख हो जाएंगे और अस्पतालों में करा रहे मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो जाएगी। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना वायरस देशभर में फैल गया।’’ कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मोदी सरकार ने कहा कि आत्मनिर्भर बनिए, यानी अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त हैं।’’ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 92,071 नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,136 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 79,722 हो गई है।
सोमवार, 14 सितंबर 2020
राहुल गाँधी का कटाक्ष, प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त हैं
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें