वैशाली : हाजीपुर, जिले में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। हर दिन कोई ऩ कोई बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं। आज सोमवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने गंगाब्रिज थानां अंतर्गत हाजीपुर-महनार रोड पर सहदुल्लाह पुर गाँव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आधा दर्जन हथियार से लेश अपराधियों ने बैंक में घुस कर बैंक कर्मचारी को बंधक बना कर दिनदहाड़े 19 लाख से अधिक की राशि लूट ली। लूट का विरोध करने पर बैंक कर्मचारी के साथ मारपीट भी किया गया है।
मारपीट में घायल कर्मचारी को इलाज के लिये अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। इस लूट की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी अपराधी वाइक से वहाँ पहुंचे और सभी के हाथ मे हथियार था। जिस जगह यह घटना हुई है वह भीड़ भाड़ वाला इलाका है, ढाई बजे के आस पास घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना पर आस-पास के कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच चुकी है। सदर एसडीपीओ राघव दयाल घटना स्थल पर पहुच कर पूरे मामले की जांच में जुट गए है। वही एसपी मनीष कुमार ने भी घटना स्थल पहुँच कर लूट काण्ड की जानकारी लिया और पुलिस अधिकारियों को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें