पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले सियासत के गलियारों में गहमा गहमी का माहौल है। बिहार की राजधानी पटना में हर रोज किसी न किसी पार्टी द्वारा पोस्टर लगाकर विपक्षी पार्टियों को झूठा साबित किया जा रहा है। इस बीच अब एक बार फिर लालू परिवार पर हमला बोलते हुए जदयू के तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है। राजनीति की भूमि पटना में आज कई जगहों पर एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लालू परिवार को बिहार पर भार बताया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि हत्या लूट अपहरण भ्रष्टाचार एक परिवार बिहार पर भार। इस पोस्टर में लालू यादव और तेजस्वी यादव एक बस पर खड़े हैं जिसे लूट एक्सप्रेस बताया गया है। बस में तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती बैठी नजर आ रही हैं।दूसरी तरफ एक मजदूर की तस्वीर है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी एक पोस्टर लगाया गया था जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव का तंज कसते कहा गया था एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार। लालू प्रसाद यादव को भी कैदी नंबर 3351 बताया गया था।
मंगलवार, 22 सितंबर 2020
पोस्टर वार : लालू परिवार को फिर से बताया बिहार पर भार
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें