बिहार : जनता ने नीतीश के निश्चय संवाद को ठुकरा दिया: यशवंत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

बिहार : जनता ने नीतीश के निश्चय संवाद को ठुकरा दिया: यशवंत

public-refuse-nitish-virtual-rally-yashwant
पटना : यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलाइंस के संयोजक और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद को ठुकरा दिया है। उनकी वर्चुअल डिजिटल रैली फ्लाप हो गई। आंकड़े इसके गवाह हैं । मंगलवार को लव कुश टावर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश की रैली में डिसलाइक की संख्या लाखों में आई। ट्विटर पर दिनभर ट्रेड किया बिहार रिजल्ट नीतीश रिजेक्ट नीतीश। शाम 3 बजे तक 2.25 लाख लोगों ने उनको डिसलाइक किया।



यशवंत सिन्हा ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी काफी अधिक बढ़ गई है। पिछले साल की तुलना में 3 गुना अधिक बेरोजगारी हो गई है। युवा शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए पलायन को मजबूर हैं । इस मौके पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुमार, अध्यक्ष अमेरिका महतो समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता यूडीए में शामिल हुए। यशवंत सिन्हा ने कहा कि बदलो बिहार बनाओ बेहतर बिहार उनकी जनसंवाद यात्रा 9 सितंबर से शुरू होगी। बता दें कि इससे पहले यशवंत सिन्हा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 3-4 सितंबर की दरमियानी रात मुजफ्फरपुर सदर थाने के दिघरा रामपुर में व्यवसाई के घर आधी रात डकैतों ने धावा बोलकर 5 लाख की संपत्ति लूट ली उनकी 17 वर्षीय छोटी बेटी को अगवा कर ले गए सुबह आक्रोशित लोगों ने दिघरा समस्तीपुर मार्ग जाम कर दिया | 5 सितंबर को पटना में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से शराब आने की खबर पर छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया एक ASI को कब्जे में लेकर बुरी तरह पीटा घटना यारपुर पुल के पास सुबह 6:00 बजे हुई! मुख्यमंत्री जी पिछले 15 वर्षों की बात करने की जगह पिछले 5 दिनों की याद करें।

कोई टिप्पणी नहीं: