दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने आज लहेरिया सराय दरभंगा का नगर परिभ्रमण किया ।पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता दुपहिया वाहन पर आगे आगे चल रहे थे तथा बाद में दर्जनों गाड़ियों के जत्थे में स्वयं पुष्पम प्रिया चौधरी, सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रही थी। कर्पूरी चौक से वह अपने गांव बिशनपुर (आनंदपुर) के लिए निकल गई जहां उन्होंने बिहार की दुर्दशा की जमकर चर्चा की । अपने संबोधन में वर्तमान सरकार की मुखिया नीतीश कुमार से 15 वर्षों में बिहार का विकास नहीं होने का कारण पूछा ।
उन्होंने कहा कि 30 वर्षों में बिहार को कहां से कहां पहुंच जाना चाहिए जो नहीं हो सका। प्लूरल्स पार्टी की स्थापना के उद्देश्यो पर उन्होंने प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी एवं मजदूरों के पलायन पर अपनी चिंता व्यक्त की । पुष्पम ने मिथिलांचल के सम्मान की बात उठाई तथा कहा कि मिथिला के मखाना तक को बिहार टैग से जोड़ना सरकार की सोच का परिचायक है । सबसे अधिक मखाना का उत्पादन मिथिलांचल में होता है इसलिए इसे मिथिला टैग से जोड़। जाना चाहिए। उन्होंने चंपारण से लेकर सीमांचल एवं गंगा तक मिथिला की सीमा बताया तथा कहा कि इस क्षेत्र को मान - सम्मान के लिए संगठित होकर लड़ना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें