बिहार : 24 सितंबर को राजनाथ करेंगे वर्चुअल संवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

बिहार : 24 सितंबर को राजनाथ करेंगे वर्चुअल संवाद

rajnath-vertual-rally-on-24-september
पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच अब 24 सितंबर को भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल माध्यमों से बिहार के शिक्षकों और स्नातकों को संबोधित करने वाले हैं। मालूम हो कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुद एक शिक्षक रह चुके हैं। इसके अलावा वह बिहार की जरूरतों से भी अच्छे से वाकिफ हैं। यह कार्यक्रम विधान परिषद स्नातक और शिक्षक चुनाव को देखते हुए आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में लोग जुड़े इसके लिए पूरे बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिंक शेयर किये जा रहे हैं। इसके अलावा रक्षामंत्री के इस वर्चुअल सभा का सीधा प्रसारण बिहार भाजपा के यु-ट्यूब और फेसबुक पेज के जरिए भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: