मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी रविवार सुबह से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
जानकारी हो कि रविवार को रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा था कि रिया गिरफ्तार होने के लिए तैयार है। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो वह प्यार का नतीजा भुगतेगी। वह निर्दोष है, इसीलिए सभी जांच एजेंसी के सामने पेश हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें