संजीव कुमार सिंघल को मिला बिहार के डीजीपी का प्रभार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 सितंबर 2020

संजीव कुमार सिंघल को मिला बिहार के डीजीपी का प्रभार

sanjiv-singhal-new-dgp-bihar
पटना 22 सितंबर, बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 1987 बैच के अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय की बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत करने के बाद गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं के महानिदेशक सह महासमादेष्टा संजीव कुमार सिंघल को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार साैंपा है। गृह विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय को 22 सितंबर के अपराह्न के प्रभाव से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान किए जाने के बाद बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं के महानिदेशक सह महासमादेष्टा संजीव कुमार सिंघल को सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: