मुंबई, 06 सितंबर, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग (नशीली दवा) मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से शनिवार को गिरफ्तार किए गए अभिनेता के घर काम करने वाले सहायक दीपेश सावंत को नौ सितंबर तक एनसीबी हिरासत में भेज दिया गया है। सावंत को शनिवार को दिन भर हुई पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे रविवार सुबह एनसीबी अदालत में पेश किया गया जहां उसे नौ सितंबर तक एनसीबी हिरासत में भेजने का निदेश दिया गया।
इसके साथ ही इस मामले में एनसीबी अब तक आठ लोगों काे गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में सबसे प्रमुख संदिग्ध रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक तथा सुशांत के घर प्रबंधक सैमुअल मिरांडा को गत गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।इससे संबंधित मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया से रविवार को पूछताछ शुरू की। रिया करीब एक घंटे की देरी से एनसीबी कार्यालय पहुंचीं। रिया ने अभी तक अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल नहीं की है। रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें