मेवाडा भारतीय सेवा मंच जिला विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त
सीहोर। भारतीय सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल ठाकुर प्रदेशाध्यक्ष शबा जमाली के निर्देश पर जिलाध्यक्ष उमेश सरकार की अनुशंसा पर विशाल मेवाडा को भारतीय सेवा मंच युवा सीहोर विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया। कार्यकर्ताओं ने मेवाडा का अध्यक्ष नियुक्त होने पर माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। विकास परमार, सचिन परमार, अरविंद मेवाडा, अभिषेक शाक्य, बादल विश्वकर्मा तय्यब भाई आदि ने मेवाड़ा को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी।
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजली गुरूद्वारा में कार्यकर्ताओं के साथ अदरस
सीहेार। विधायक कार्यालय में गुरूवार को भाजपा मंडल पदाधिकारिया की महत्वपूर्ण बैठक हुई। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सन्नी सरदार ने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजली दी। भाजपा युवा उपाध्यक्ष ने सन्नी सरदार के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ गंगा आश्रम स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर मथा टेकर अदरस की। गुरूद्वारा परिसर में पहुंचे भाजपा कार्याकर्ता नितिन पहलवान, बसंत जाटव, हनी, विनोद शर्मा, रहीश शाह,प्रीत सिंह कुलदीप सिंह, अजीत सालूजा, शेरी,भोलू राजपाल, सोनू राठौर, विरेद्र ठाकुर, धमेंद्र आदि ने पून: भाजपा सीहोर मंडल उपाध्यक्ष चुने जाने पर पुष्प मालाओं से सन्नी सरदार का स्वागत किया।
कॉपोरेट और नेताओं के गुर्गो ने देश की 73 प्रतिशत दौलत को हड़पा
अखिल भारतीय किसानसभा राज्य परिषद ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
सीहोर। गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे अखिल भारतीय किसानसभा राज्य परिषद के प्रातींय महासचिव प्रहलाद दास बैरागी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा से कहा की कॉपोरेट घरानों और नेताओं के गुर्गो ने देश की 73 प्रतिशत दौलत को हड़प लिया है और देश के किसानो की ज्वलंत समस्याओ का निराकरण नहीं किया जा रहा है। किसान की फसल घटिया कीटनाशकों और प्राकृतिक आपदाओं से खराब हो रहीं किसान आत्महत्या कर रहा है लेकिन सरकार कुछ सुनने करने को तैयार नहीं है। बैरागी ने कहा की अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय आव्हान पर आज पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए गए है। भारत एक दशक से अभूतपूर्व मंदी का सामना कर रहा है यदि कापोरेट को एक तरफ छोड दे तो कुल एसएमएसएई यहा तक कि बड़े उद्योग सेवा क्षेत्र भी सरकार की कारपोरेट और राजनैतिक कापोरेट परसत नीतीयो से किसान जगत को भारी नुकसान हो रहा है। देश की आबादी का 68 प्रतिशत ओर कार्य शक्ती का 52 प्रतिशत निर्भरकर्ता है जिसका नतीजा देश की 73 प्रतिशत दौलत कापोरेट ओर उनके राजनैतिक गुरगो की महज 1 प्रतिशत आबादी ने हडप ली है। दूसरे छोर पर देश की 99 प्रतिशत आबादी देश की 23 प्रतिशत संपदा से ही अपनी जरूरत पूरी कर रही है। सामाजिक सुरक्षा और स्वस्थ शिक्षा आदि सेवाऐ गंभीर रूप से खतरे में है। उन्होने कहा की किसान हित में आपतिजनक कृषि विरोधी तोनो अध्यादेश वापस लिए जाए। कोविड 19 से पीडि़त लोगो को प्रतिमाह 7500 रू छह माह तक ओर प्रति एक परिवार को छह महा तक 10 किलो आनाज प्रत्येक प्रति व्यक्ति को मुहैया कराया जाए। मनरेगा मे सभी ग्रामीण मजदूर परिवार को 200 दिन काम ओर 600 रू प्रतिदिन वेतन दिया जाए। काम नही होने पर बेरोजगारी भता दिया जाए। बडे हुए पेट्रोल डीजल और अन्य लागत वाली चीजो के बड़े दाम वापस किए जाए। ' आवक शाखा मय कमेक्ट्रेट सीझे5 सर्वजनिक खाद्य सुरक्षा जन वितरण प्रणाली लागू की जाए। किसानो के समस्त कर्ज माफ किए जाए। किसानो को 10000 रू मासिक पेंशन दी जाए। आदि मांगे पूरी कीि जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष भानू प्रताप मेवाड़ा, धन सिंह मेवाड़ा, राजेश मेवाड़ा, विष्णू मेवाड़ा, भगवान सिंह, राम सिंह, रामबाबू मेवाड़ा, बदन सिंह, आदि किसान और पदाकारी शामिल रहे।
राजनीति सरंक्षण प्राप्त अपराधी कर रहे हमला वन्यप्राणियों वन कर्मचारियों का खतरे में जीवन
- आज वन कर्मचारी लाल फीती दाये हाथ की कलाई पर बांधकर दर्ज कराएंगे विरोध
- मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश अधिकारियों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
सीहेार। विभिन्न घटनाओं से आक्रोशित वन अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुरूवार को जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के उप प्रांतीयध्यक्ष कमलेश दोहरे के नेतृत्च एवं जिलाध्यक्ष शेलेष सिंह की उपस्थित में मूख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन दिया। शुक्रवार को वन कर्मचारी लाल फीती दाये हाथ की कलाई पर खेद प्रकट करेगें। जिस के बाद सात दिनों तक मुख्यमंत्री को वन कर्मचारियों के द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। वन अधिकारियों कर्मचारियों ने कहा की वन कर्मचारियों के साथ हुई घटनाओं को पुलिस प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। राजनीतिक फायदे के लिये वनों को नष्ट कराया जा रहा है। राजनीति सरंक्षण प्राप्त अपराधी वन कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर रहे है वन्यप्राणियों और वन कर्मचारियों का जीवन खतरे में बना हुआ है। वनों और वनप्राणियों सहित वन रक्षकों को प्राण घातक नुकसान पहुंचाने वाले राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त बदमाश खुलेआम घुमतेे है। ऐसे संकट की घड़ी में राजनीतिक फायदे के लिये वनों को नष्ट कराया जाना एवं कर्मचारियों पर हमला किये जाने वालो पर कड़ी कार्यवाही नहीं किए जाने से सभी कर्मियों में आक्रोश बना हुआ है। सरकार को ठोस नीति बनाकर सुरक्षा प्रदान की जाने की मांग को लेकर विरोध स्वरूप संघ द्वारा गुरुवार को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। मध्यप्रदेश में अतिक्रमण से पर्यावरण नष्ट होने के साथ वन्यप्राणियों एवं वन कर्मचारियों का जीवन खतरे में आ गया है । अभी हाल ही रूप से खंडवा वनमंडल दमोह वनमंडल एवं मध्यप्रदेश के समस्त वनमंडलों में कर्मचारियों पर हमले की घटनायें हो रही है । ऐसे प्राणघातक हमलों के कारण वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा करना संभव नहीं है । कई स्थानों पर कर्मचारियों को जान मारने की धमकी , गाली - गलौर एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने की घटना होने के बाद पुलिस थानों में जब आवेदन दिया जाता है तो कर्मचारियों को कई दिनों तक चक्कर कटवाये जाते है और आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है । मध्यप्रदेश में वन एवं वन्यप्राणिय सुरक्षा में कार्यरत् मैदानी कर्मचारियों पर लगातार हमलो को रोके जाने। वनों की कटाई , वन क्षेत्रों में अतिक्रमण ,करने वालों में और वन्यप्राणिय का शिकार करने वालों पर कड़ी कार्रवाहीं करने और राजनीतिक संरक्षण पा्रप्त कर्मचारियों के साथ खूनी खेलने वाले उपराधियों पर कड़ी कार्रवाहीं की मांग संघ के द्वारा की गई। ज्ञापन सौपते समय भूपेंद्र सिंह, श्रीराम कुवेर, नारायण सिंह, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार, हेमंत भास्कर, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक बेदी, उमेश मीना, सुनील गौर, केजी त्यागी, नजमा, मधू, रचना शर्मा, ज्योति राठौर, रातेंद्र सिंह, आशीष नमचरिया, शेलेंष कुमार सिंह, राजेंद्र मालवीय, अमित त्यागी, अमर रावत, रमेश गहरेलाल, कपिल यादव, अमर सिेंह, राजेश जाटव, श्याम सिंह,जितेंद्र ठाकुर, यशवंत गोयल आदि वन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय बाल्मिकी महासभा सेवानिवृत्त कर्मचारी का किया सम्मान
सीहोर। अखिल भारतीय बाल्मिकी महासभा ने नगर पालिका परिषद सीहोर में कार्यरत छगनलाल भैरवे का बालमिकी कॉलोनी में सम्मान की प्रतीक पकड़ी पहनाकर पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया। सम्मानित हुए श्री भैरवे नगर पालिका परिषद सीहेार में बीते कई सालों से सेवा दे रहे थे बीते दिनों वह नगर पालिका से सेवानिवृत्त हुए है। अखिल भारतीय बाल्मिकी महासभा के जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल ने कहा की नगर पालिका जनता की संस्था होती है इस संस्था के माध्यम से हीं श्री भैरवे ने कई सालों तक नागरिकों की सेवा की है। कार्यक्रम में कैलाश कछवाय, राहुल भैरवे, रितेश कछवाय, चंद्र शेखर डागर, अमित खरे, राहुल वीरगढ़े, मोंटी गौहर, अभिषेक चौहान, अमन कलोशिया आदि कार्यकर्ता पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
भ्रष्टाचार में डूबी ग्राम पंचायत कतपोन सरकारी योजनाओं निर्माणकार्यो में जमकर किया घोटाला
गांव के कई परिवार खुले में कर रहे है शौच, शौचालय हितग्राहियों के भी हड़पे हजारों रूपयेतहसीलदार को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने की है सख्त कार्रवाही की मांग
सीहोर। ग्राम पंचायत कतपोन में सरकारी योजनाओं और निर्माणकार्यो में सरपंच सचिव रोजगार सहायक के द्वारा जमकर घोटाला किया जा रहा है। ग्राम कतपोन के ग्रामीणों ने गुरूवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार सुधीर कुशवाह को शिकायती पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाहीं कराने और पात्र ग्रामीणों को मनरेगा योजना,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,ग्राम शौचालय योजना का लाभ दिलोने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया की शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार कर खुद के परिवार के लोगों को फायदा देकर वास्तविक हितग्राही को वंचित कर दिया गया। ग्राम पंचायत कतपोन के रोजगार सहायक योगेश सेन ने बीपीएल श्रेणी के ग्रामीणों को कई शासकीय योजनाओं से वंचित रखते हुए अपात्र लोगो व स्वयं के पिता एवं भाई को नन्दन वन योजना, कपिलधारा वर्तमान प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिला दिया। मनरेगा सूची में भी खुद के परिवार और रिश्तेदारों के नाम जोडवा कर गरीब मजदूर ग्रामीणों के हक पर सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा डाका डाला गया है। यही हाल शौचालय का है ग्राम में राकेश लोधी पिता श्यामलाल कांता प्रसाद , किशोरी लाल दिलीप , भुजवल , कमलसिह वदरी प्रसाद ज्वाला प्रसाद दवारका प्रसाद , विजय अहिरवार आदि को स्वच्छ भारत मिशन योजना का लाभ नहीं दिया है जिस कारण यह ग्रामीण ग्राम में खुले में शौच जाने को मजदूर हो रहे है। पोखर,निर्मल नीर,तालाब रोड और पुलिया रोड तालाब निर्माण में भी लाखों रूपये का भ्रष्टाचार किया गया है। ज्ञापन देने वालों में प्रहलाद दास बैरागी,हीरालाल, मटरूलाल, जगदीश सिंह, राधेश्याम सिंह, भानू प्रताप मेवाड़ा, कांता प्रसाद लोधी, जगदीश बंजारा, धन सिंह मेवाड़ा, राजेश मेवाड़ा, विष्णू मेवाड़ा, भगवान सिंह, राम सिंह, रामबाबू मेवाड़ा, बदन सिंह आदि ग्रामीणजन शामिल है।
शिक्षकों ने लगाए नारे, किया विरोध प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन लालफीता शाही के कारण लम्बित है 17 मांग मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
सीहोर। स्कूल शिक्षा आदिम जाति कल्याण विभाग में शिक्षकों की पदनाम सहित अन्य न्यायोचित मांगे वर्षो से लालफीता शाही के कारणा लम्बित बनी हुई है। विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष मुकेश निमोदिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर विष्णु प्रसाद वर्मा को ज्ञापन दिया है। मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के द्वारा 24 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षक को शिक्षक व्याख्याता का पदनाम देने। दो माह जुलाई में वेतन वृद्धि जोड़कर भुगताना झुनिश्चित किया जाने। लम्बित डी ए का भुगतान तत्काल किया जाने। प्राथमिक ,माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का लंबित वेतनमान का एरियर्स भुगतान किया जाने। वेतनमान की अंतिम किश्त का भुगतान किए जाने। प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला को प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला के पद पर योग्यतानुसार पदोन्नति दिए जाने मिडिल स्कूल हेड मास्टर को पदोन्नति प्राचार्य हाईस्कूल के पदपर किए जाने। संविदा शिक्षक पद पर बंधनमुक्त अनुकम्पा नियुक्ति के नियम बनायें जाने । नियमित सेवा कर रहे अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाने जेसै 17 मांगे की जा रहीं है। ज्ञापन सौपते समय मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के कैलाश शर्मा, जगदीश शर्मा, अभिषेक गंगवार, राजमल वर्मा, अजीत रोशन, प्रदीप सिंह दांगी, शिवनारायण गौर, मान सिंह दांगी, धमेंद्रग मालवीय, लखन सिंह मालवीय जितेंद्र बगेनिया, आरके शर्मा, सुधीर राठौर, अशोक श्रीवास्तव, धमेंद्र सिंह, पीके शर्मा आदि शिक्षकगण शामिल रहे।
जागरूक विधायक सुदेश राय की तत्परता से सीहोर के साथ रायसेन, होशंगाबाद, देवास, हरदा जिलों के लाखों किसान करा सकेंगे फसल बीमा
सीहोर। बीमा कंपनियों के द्वारा किसानों के प्रीमियम सब्सिडी देनदारियों को 7 सितंबर तक साझा करने की सहमत जताई है। जिस में सीहेार जिला भी सम्मिलित है जिले के किसान अब सोमवार सात सितंबर तक अपनी फसलों का बीमा करा सकते है। विधायक सुदेश राय के कृषक हितैशी अनुरोध को तत्काल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार किया था। मुख्यमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा की तारिख बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। गुरूवार को मध्य प्रदेश सरकार की अनुशंसा के बाद भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग, कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग नई दिल्ली ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखा है जिस में रायसेन, सीहेार, होशंगाबाद, देवास और हरदा जिलों के किसानों को फसल बीमा कराने के लिए समय दिया गया है। विधायक सुदेश राय ने रविवार को हाईवे से होकर जा रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा से वंचित रह गए हजारों किसानों का मजबूती के साथ पक्ष रखा था। विधायक सुदेश राय ने अतिकम बारिश एवं अतिवृष्टी के कारण बर्बाद हुई फसलों का बीमा कराने से वंचित रह गए किसानों को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल से भी चर्चा की थी। विधायक सुदेश राय के प्रयासों से सीहेार विधानसभा सहित प्रदेश के चार जिलों के किसानों भी प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने का समय मिल गया है। विधानसभा क्षेत्र सीहोर सहित जिले भर के हजारों किसानों ने विधायक सुदेश राय का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले नसरुल्लागंज तहसील अन्तर्गत ग्रामों का भ्रमण करेंगे
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान 04 सितंबर 2020 शुक्रवार को सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 04 सितंबर को दोपहर: 1:30 बजे गैरतगंज जिला रायसेन से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2:10 बजे सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील अन्तर्गत छीपानेर पहुंचेंगे। जहां छीपानेर, रानीपुरा, चौरसाखेड़ी एवं धोलपुर में डूब प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण एवं राहत शिविरों का अवलोकन करेंगे। सायं 6:00 बजे छीपानेर से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिले में किसान फसल बीमा योजना अंतर्गत 7 सितंबर तक करवा सकते हैं फसल का बीमा
शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 7 सिंतबर कर दी गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एसएस राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्प वर्षा, कीटव्याधि उवं भारी वर्षा से सोयाबीन एवं अन्य फसलें प्रभावित हुई हैं। जिले के जो किसान फसल का बीमा कराने से वंचित रह गए हैं उन किसानों को शासन द्वारा एक अवर और प्रदान किया गया है। किसान अब 7 सिंतबर तक फसल का बीमा करवा सकते हैं। प्रभावित फसलों में बीमा लाभ के लिए अऋणी एवं डिफाल्टर कृषकों को बीमा कराए जाने के लिए अपना आवेदन भरकर आधार कार्ड की छायाप्रति, बही की छायाप्रति बचत बैंक खाता की छायाप्रति, बुवाई प्रमाण पत्र के साथ कियोस्क सेंटर या जिला सहकारी बैंक शाखा या राष्ट्रीय बैंक शाखा में जमा कर सकते हैं।
राष्ट्रीय शोक के कारण खाद्यान्न पर्ची वितरण महाअभियान के प्रारंभ होने की तिथि में संशोधन अब तीन नहीं 7 सितंबर से प्रारंभ होगा खाद्यान्न पर्ची वितरण महा अभियान
प्रदेश में खाद्यान्न पर्ची वितरण कार्यक्रम की शुरुआत 3 सितंबर से होना प्रस्तावित था परंतु राष्ट्रीय शोक के कारण महा अभियान की तिथि में परिवर्तन कर 7 सितंबर तय किया गया है। संचालक खाद्य श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में खाद्यान्न पर्ची वितरण कार्यक्रम की शुरुआत 7 सितंबर से होगी तथा 15 सितंबर तक कार्यक्रम निरंतर चलेगा
आज 16 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कुल पॉजीटिव एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 217
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 16 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर नरेन्द्र नगर से 6 तथा चाण्क्यपुरी से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। नसरुल्लागंज के खरसानिया, चितीखेड़ा, राला तथा स्थानीय सुदामापुरी से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इछावर के दिवड़िया से 1 व्यक्ति, शाहगंज के 2 तथा बुदनी वार्ड नंबर 8 से 2 तथा आष्टा से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिले में कोरोना पॉजीटिव/एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 217 है। आज 7 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 491 है। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 20 है। आज 469 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज 43 श्यामपुर के 77 आष्टा से 100 नसरूल्लागंज के 121 एवं बुदनी के 81 इछावर के 47 व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 728 है जिसमें से 20 की मृत्यु हो चुकी है 491 स्वस्थ् होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 217 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 469 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 14142 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 11396 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 784 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1959 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 59 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 232 है जिनमें से 66 एक्टिव एवं 166 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है 104 नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562.226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
जिले में अब तक 1276.8 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 03 सितंबर, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 4.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1276.8 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 1109.4 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 3, श्यामपुर में 15 एवं रेहटी में 20.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि आष्टा, इछावर, जावर, नसरुल्लागंज एवं बुदनी में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1422.6, श्यामपुर में 887, आष्टा में 1184.6, जावर में 1039, इछावर में 1216, नसरुल्लागंज में 1179, बुदनी में 1491 एवं रेहटी में 1795 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 1379.4, श्यामपुर में 1082, आष्टा में 1149, जावर में 726, इछावर में 1071, नसरुल्लागंज में 1274, बुधनी में 1024 रेहटी में 1148.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
जनपद शिक्षा केन्द्र स्तर से किया जा रहा है ऑनलाईन शैक्षणिक संवाद का आयोजन
वर्तमान कोविड-19 परिदृष्य मे शैक्षिक गतिविधि के सुचारू रूप से संचालन के लिए तत्कालिक व्यवस्था के लिये ‘‘हमारा घर हमारा विद्यालय‘‘ कार्यक्रम का संचालन 6 जुलाई 2020 से प्रारंभ किया जा चुका है। फील्ड मे कार्य उपरांत संस्था प्रमुखों, शिक्षकों एवं मैदानी अधिकारियों कर्मचारियों से फीड बेक प्राप्त करने, नवाचारी शिक्षकों से संवाद स्थापित करने तथा इस कार्यक्रम की ओर अधिक स्पष्ट समझ बनाने के उद्वेश्य से जनपद शिक्षा केन्द्र स्तर से आनलाईन शैक्षिक संवाद का आयोजन 27 अगस्त से 02 सितंबर तक किया गया। इसमें प्रतिदिन 3 जन शिक्षाकेन्द्रों का शैक्षिक संवाद क्रमश: प्रातः 11 से 12:30, 1:00 बजे से 2:30 एवं 3 बजे से सांय 4:30 तक आयोजित किया गया। इस शैक्षिक संवाद मे समस्त शा0प्रा0 एवं मा0 शालाओं के प्रधानाध्यापक, शाला प्रभारी तथा सभी शिक्षकों जनशिक्षकों द्वारा सहभागिता की जा रही है। जनपद शिक्षा केन्द्र सीहोर के बी0ए0सी0 श्री अभिषेक भार्गव, श्री शंकरलाल शर्मा, श्री सुरेन्द्र यादव, श्रीमती हेमलता सेंगर, बी0जी0सी0 श्रीमती अमिता आहुजा ‘‘हमारा घर हमारा विद्यालय‘‘ के सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से सहभागियों से विचार सांझा कर षिक्षकों से संवाद कर उनके प्रष्नों एवं समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण एवं संतोष जनक समाधान कर स्पष्ट समझ बनाने से उद्वेश्य से पूरा किया जा रहा है।
जेईई और नीट के परीक्षार्थियों को केन्द्रों तक पहुँचाने के लिये नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था
कोविड संक्रमण के चलते देश एवं प्रदेश में आवागमन के साधन नियमित रूप से संचालित नहीं होने के मद्देनजर जेईई तथा नीट के परीक्षार्थियों को उनके घर से परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचाने के लिये नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के संकल्प को पूरा करने के लिये स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार पूरी तरह सचेष्ट हैं। परीक्षार्थियों को उनके घरों से परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचाने के लिये आवागमन के साधनों की नि:शुल्क व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग लोक शिक्षण संचालनालय स्तर पर सुनिश्चित की गई है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकगण इस जिम्मेदारी को सुचारू रूप से अंजाम देने के लिये पूरी तरह मुस्तैद हैं। एक सिंतबर को आयोजित जेईई परीक्षा में सम्मिलित हुए 502 विद्यार्थियों, 2 सितंबर को आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए 1,420 विद्यार्थियों के लिये नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार 3 सितंबर को आयोजित हो रही परीक्षाओं के 1,980 परीक्षार्थियों ने नि:शुल्क वाहन व्यवस्था के लिये सीएम हेल्पलाइन 181 तथा ई-पास पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया है। गत एक सितंबर 2020 से 13 सितंबर 2020 तक की नीट परीक्षा तिथि तक के लिये अब तक 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी अपना पंजीयन करा चुके हैं। सभी को परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचाने के लिये नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराइ जाएगी। लोक परिवहन की अनिश्चितता को दृष्टिगत रखते हुए संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर्स के माध्यम से प्रत्येक परीक्षार्थी की ट्रैकिंग की जा रही है। कलेक्टर निवाड़ी ने विशेष परिस्थितियों को देखते हुए 2 विद्यार्थियों को एक महिला शिक्षक की देख-रेख में निवाड़ी से भोपाल भेजे जाने की व्यवस्था की है। नीमच और मंदसौर जिलों से परीक्षार्थियों को कोटा और उदयपुर भेजे जाने के इंतजाम किये गये हैं। लोक शिक्षण संचालनालय की विशेष टीम द्वारा पंजीकृत छात्रों की ट्रैकिंग की जा रही है। साथ ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक छात्र से संपर्क कर उनके लिये परीक्षा केन्द्र के अनुसार व्यवस्था की जा रही है।
सहायक उपकरण पाकर खुश हुए दिव्यांग हितग्राही - (सफलता की कहानी)
जिले के पीपलिया मीरा निवासी दिव्यांग हितग्राही हीरालाल श्रवण बाधिता से काफी परेशान थे। कोई कुछ भी कहता था लेकिन वह किसी की भी बातें नहीं सुन पाते थे। जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा मूलचंद को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार अस्थि बाधिता से परेशान रानी, बद्रीप्रसाद, अजय सिंह को ट्रायसायल प्रदान किया गया। हीरालाल का कहना है कि वे श्रवण यंत्र मिलने के बाद उन्हें सब कुछ साफ सुनाई देने लगा है। अब वह पहले जैसे परेशान नहीं रहते हैं। हीरालाल आज बहुत खुश नजर आते हैं और वे प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाए जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दिव्यांग केन्द्र का आभार मानते हैं।
बैंकिंग संविदा कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवाएं 6 माह बढ़ाई जायेगी
प्रदेश की जिला सहकारी बैंकों में संविदा आधार पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवाएं निरंतर रखते हुए 6 माह बढ़ाई जायेंगी। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने बुधवार को सहकारी बैंक संविदा लिपिक/कम्प्यूटर आपरेटर कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उक्त बात कही। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना संकट को दृष्टिगत रखते हुए संविदा आधार पर कार्यरत जिन कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवाएं 31 अगस्त, 2020 को समाप्त हो गई है, उन्हें आगामी 6 माह तक के लिये निरंतर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आयुक्त सहकारिता को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे। सहकारी बैंक संविदा कम्प्यूटर आपरेटर/लिपिक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि 02 सितम्बर 2020 बुधवार को सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया से कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवाओं को निरंतर किये जाने के संबंध में भोपाल में मिले। भेंट के दौरान कर्मचारी महासंघ ने बताया कि प्रदेश भर में 630 संविदा कम्प्यूटर आपरेटर कार्यरत हैं, जिनकी सेवाएं 31 अगस्त 2020 को समाप्त हो गई हैं। उन्होंने इन सभी की सेवाएं आगे निरंतर जारी रखे जाने का अनुरोध किया। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने प्रतिनिधि मंडल की अन्य माँगों का भी परीक्षण कराकर उचित निर्णय लिये जाने की बात कही।
अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों के विकास पर इस वर्ष खर्च होंगे 80 करोड़
प्रदेश की अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों के अधोसंरचनात्मक विकास के लिये अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा योजना संचालित की जा रही है। इस वर्ष चयनित बस्तियों के विकास पर विभाग द्वारा 80 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। पिछले वर्ष इस योजना में 755 विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई थी। इनमें से 522 कार्य पूरा कर विभाग द्वारा करीब 51 लाख रुपये की राशि खर्च की गई। विभाग द्वारा अधोसंरचनात्मक विकास की योजना में संशोधन किया गया है। अनुसूचित जाति बस्तियों से आशय ऐसी बस्तियों से है जहाँ अनुसूचित जाति की जनसंख्या 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो। ऐसी बस्तियों में विभाग द्वारा इस योजना में सीसी रोड, नाली निर्माण, मंगल भवन, हैण्डपम्प खनन, अनुसूचित जाति छात्रावासों से मुख्य सड़क तक पहुँच मार्ग का निर्माण कराये जाने का प्रावधान है। इस योजना में अनुसूचित जाति वर्ग की ऐसी बस्तियों में विद्युत लाईन के विस्तार का कार्य भी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जहाँ कि अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली नहीं है।
किसानों के सिंचाई स्त्रोत तक विद्युत लाईन का विस्तार
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे लघु एवं सीमांत किसानों के खेतों में विद्युत लाईन का पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष इस योजना पर 200 करोड़ रुपये खर्च कर चयनित किसानों को लाभांवित किया जायेगा। विभाग द्वारा पिछले वर्ष योजना में 302 कार्य पूरे किये गये और इस पर विभाग द्वारा करीब 17 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें