सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 सितंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 सितम्बर

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर विधायक सुदेश राय की को बड़ी सौगात स्वीकृत कराई 7 करोड़ 14 लाख रूपये लागत की नलजल योजनाएं
  • विधान सभा सीहोर के 9 गांवों के 4 हजार ग्रामीण परिवारों को मिलेगा नलों से अब शुृद्ध पीने का पानी
  • अहमदपुर, रायपुरा,बराड़ीकला, बमुलिया, बिजोरी, राजूखेड़ी, सेमरादांगी, बाजार गांव, खण्डवा के  हजारों  ग्रामीणों को  मिलेगा  फिल्टर पानी
sehore news
सीहोर। अहमदपुर, रायपुरा,बराड़ीकला, बमुलिया, बिजोरी, राजूखेड़ी, सेमरादांगी, बाजार गांव, खण्डवा के चार हजार परिवारों को जल्द हीं फिल्टर पीने का पानी मिलेगा। प्रदेश सरकार के द्वारा विधानसभा  के 9  गांवों   के  लिए नलजल योजनाओं की स्वीकृति दी है। योजना क्रियांवयन पर 7 करोड़ 14 लाख 53 हजार रूपये खर्च होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए विधायक सुदेश राय ने ग्रामीणजनों को बड़ी सौगात दी है। विधानसभा सीहोर के 9 गांवों के लिए विधायक सुदेश राय ने पीने के शुद्ध पानी को घर घर  पहुुंचाने के लिए नलजल योजनाएं सरकार से स्वीकृत कराई है।   ग्रामीणजन हितैशी विधायक सुदेश राय के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया की सहमति पर  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री इंदल सिंह कसाना ने नलजल योजनाओं के क्रियांवयन निर्देश दिए है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार के मुताबिक विधानसभा  सीहोर की ग्राम  पंचायत अहमदुपर के लिए 127.02 करोड़ रूपयें  स्वीकृत किए  गए है योजना क्रियांवयन के बाद यह के 7 सौ  से  अधिक परिवारोंं  को फिल्टर  पीने का पानी मिलेगा। रायपुरा मेंं 71  लाख 3  हजार रूपये से योजना  पूर्ण  रूप लेगी यह के 375 परिवरों  को घर बैइे पीने का  पानी उपलब्ध कराया जाएगा। वराड़ीकला  के लिए  53 लाख 23 हजार रूपये  का   बजट निर्धारित है 150 घरों  में पानी भेजने का लक्ष्य  है। खण्डवा  ग्राम  में 1 करोड़  81  लाख 73 हजार रूपये से नलकूप स्त्रोत आधारित नवीन नलजल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन  किया जाएगा। नलकूपों पर पावर पम्प नवीन विद्युत संयोजन , 250 कि.ली ,जल संग्रहण क्षमता 15 मीटर स्टेजिंग की आर.सी.सो. उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण कार्य 40 कि.ली.जल संग्रहण क्षमता के पम्प हाउस का निमाज़्ण ,राईजिंग मेन एवं जल वितरण 28 नलिकाओं के बिछाने एवं जोडऩे का कार्य और एक हजार घरेलू नल कनेक्शन देने का  कार्य किया जाएगा।  ग्राम बमुलिया में 143. 16 की लागत से नलकूप स्त्रोत आधारित नवीन नलजल प्रदाय योजना के लिए नलकूपों पर पावर पम्प स्थापना , नवीन विद्युत संयोजन , 175 कि.ली , जल संग्रहण क्षमता 12 मीटर स्टेजिंग की आर.सी.सी. उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण कार्य राइजिंग मेन एवं जल वितरण नलिकाओं के बिछाने एवं जोडऩे का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम  बिजोरी के लिए  34 लाख 10 हजार रूपये 265 परिवारों  को पानी मिलेगा। राजू खेड़ी के लिए  34 लाख 88 हजार रूपये,175 परिवार लाभांवित होंगे।  सेमरादांगी के  लिए  36 लाख  7 हजार रूपये स्वीकृत हुए है गांव  के 530 परिवार योजना से लाभांवित होंगे। बाजार गांव में 32  लाख  61 हजार से नलजल योजनाका क्रियायंवयन किया जाएगा। नलजल योजना स्वीकृत किए जाने पर विधानसभा  क्षेत्र  के  हजारों ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री इंदल सिंह कसाना और विधायक सुदेश  राय का आभार व्यक्त किया है।



पुलिस अधीक्षक महोदय को दी गई जन्मदिवस की शुभकामनाएं ।

sehore news
अखिल भारतीय ग्वाला महासभा युवा प्रकोष्ठ सीहोर की ओर से पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव जी का जन्मदिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया । जिसमें भोपाल से पंकज यादव एवं देवेन्द्र यादव, सीहोर से उमेश  जिला अध्यक्ष ओ बी सी महासभा युवा मोर्चा, प्रकाश यादव (पहलवान), शुभम् यादव (सीटू भैया), राजेन्द्र पाल, निवेश पाल, रितिक यादव आदि सदस्य उपस्थित थे ।

विद्युत वितरण कंपनी बनी ईस्ट इंडिया कंपनी:- राजीव गुजराती  
युवा कांग्रेस ने जलाई बिजली बिलों की होली  
sehore news
सीहोर/ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जो आमजन और गरीबों, बीपीएल परिवारों को बड़े हुए  बिल थमाए जा रहे हैं उससे  आमजन का जीना मुहाल हो गया  है। एक तरफ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा करते है कि की चार माह के विद्युत बिल स्थगित किये जाते है वही दूसरी और विद्युत वितरण कंपनी लोगो के घरों की बिजली काट रहा है। विद्युत वितरण कंपनी आमजन के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह व्यवहार कर रही है। बढ़े हुए बिलों की समस्या से जनता को निजात दिलाने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा  विद्युत वितरण कंपनी के विरोध में आज प्रदर्शन कर स्थानीय कोतवाली चौराहा पर जोरदार नारेबाजी करते हुए बिजली बिलों की होली जलाई ।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा है कि विद्युत वितरण कंपनी जिस तरह आमजन से बिजली बिलों के मामले में लूट कर रही है उससे अंग्रजो के समय की ईस्ट इंडिया कंपनी की याद आती है जो अपने फरमान आमजनो और अत्यचात गरीबो पर चलाती थी। जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी और प्रदेश सरकार  ने बिजली के बिलो के मामले में जो अत्यचार किया जा रहा है वह निंदनीय है। प्रदर्शन में  कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब, नपा नेता प्रतिपक्ष रामप्रकाश चौधरी,वरिष्ठ नेता राजेंद्र ठाकुर, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रदेश सचिव शमीम अहमद, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, विवेक राठौर, हाफिज चौधरी, रिजवान पठान, इरफान बेल्डर, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरगोविंद दरबार,रमेश राठौर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, मुनव्वर खान,उमेश रोहीत,मृदुल तोमर,तुलसी राठौर, मुकेश ठाकुर, गजराज परमार,अनिल सेन, हनीफ कुरेशी, संतोष मालवीय, साजिद साह,सर्वेश व्यास, विनीत त्यागी, सलीम कुद्दुसी,आजम लाला,तोसिफ पटेल, दीपक सिसोदिया, रवि पांडे, सुमित नारे, प्रिंस यादव, लकी सक्सेना, यश यादव,सूर्यांश जादौन, मनीष मेवाड़ा, हरिओम सिसोदिया, राहुल गोस्वामी,विक्रम ठाकुर, विवेक परिहार, विकाश विश्वकर्मा, अमन लाला, तनिष् त्यागी, सुयश प्रताप सिंह राहुल कुशवाह, विक्की विश्वकर्मा, मोनू राठौर, विशाल जोशी, गौरव पुरविया, गोविंदा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।                                             
41 यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 454 है

sehore news
मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर  सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 41 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 18 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति बग्गीखाना, बडियाखेड़ी, चाण्क्यपुरी, हाउसिंग बोर्ड, कोतवाली चौराहा, दांगी स्टेट, मोतीबाबा मंदिर के रहने वाले है। इछावर के विकासखंड अन्तर्गत 5 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जो दिवड़िया, झालकी, महात्मागांधी वार्ड, नेहरु वार्ड के निवासी हैं। श्यामपुर विकासखण्ड अंतर्गत मुस्करा से 2 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। आष्टा के अलीपुर, एसबीआई एवं डोबी से कुल 6 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। नसल्लागंज अन्तर्गत 10 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जो रीठवाडख्‍ शास्त्रीी कॉलोनीख् एवं वार्ड नंबर 5 के निवासी हैं। जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 454 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। आज कोविड केयर सेंटर सीहोर से 20 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 683 हो गई है। आज 396 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज  77 सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। श्यामपुर से 126 सैमल लिए गए है, आष्टा से 684, नसरूल्लागंज के 27, बुदनी के 48 तथा इछावर के 50 सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक  कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1162 है जिसमें से 25 की मृत्यु हो चुकी है 683 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 454 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।  आज कुल 396 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 19030 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 16584 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 235 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1219 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 65 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 331 है जिनमें से 97 एक्टिव एवं 234 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्ष मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मदद पहुंचाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है- मंत्री श्री भदौरिया
नए हितग्राहियों को नवीन पात्रता पर्ची  का वितरण कार्यक्रम संपन्न
sehore news
जिला मुख्यालय सीहोर में बुधवार को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत अन्न उत्सव का आयोजन आवासी खेलकूद संस्थान परिसर में मुख्य अतिथि सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री अरविन्द भदौरिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में सांकेतिक तौर पर 21 नवीन पात्र हितग्राहियों को परिवार पात्रता पर्ची एवं राशन प्रदान किया गया। संपूर्ण जिले में लगभग 5 हजार नवीन पात्रता पर्ची का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष सीहोर श्रीमती अमिता अरोरा,  श्री रवि मालवीय, श्री जसपाल अरोरा,  श्री सीताराम यादव, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री कमलेश कटारे, श्री प्रिंस राठौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत से जिले एवं संपूर्ण प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।   जिले में सभी पात्र परिवारों को राशन मिलेगा। उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया कि जिले में पात्र हितग्रहियों को ढूंढ कर निकालें एवं योजना का लाभ दिलाएं। कार्यक्रम के दौरान सीहोर विधायक श्री राय, इछावर विधायक श्री वर्मा एवं आष्टा विधायक श्री मालवीय ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत गरीबो का उद्धार होगा और उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा। मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण- जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तर पर आयोजित अन्न उत्सव समारोह का भी लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह के  संबोधन का उपस्थित अतिथियों एवं हितग्राहियों द्वारा अवलोकन किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत खाद्यान्न सुरक्षा के लिए जिले में 73062 नवीन हितगग्राहियों को योजना में जोड़ा गया है। जिन्हें नवीन पात्रता पर्ची वितरण की गई। इन हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकानों से सितंबर माह 2020 से ही पात्रता अनुसार परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो खाद्यन्न 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरक्त नबंवर माह तक समस्त परिवारों को 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न एवं 1 किलो दाल नि:शुल्क प्रदान की जाएगी तथा प्रति परिवार को 1 किलो नमक एवं 1.5 केरोसीन तेल भी प्रदान किया जाएगा।  इस मौके पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह आज सीहोर आएंगे  

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रंसस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा विकास विभाग राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री भारत सिंह कुशवाह 17 सितंबर 2020 को सीहोर आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार राज्यमंत्री श्री कुशवाह 17 सितंबर को प्रात: 9:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे शासकीय खेलकूद संस्थान आवासीय परिसर सीहोर पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री के वेबकास्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री कुशवाह दोपहर 12 से 1 बजे तक अन्य सामग्री वितरण में शामिल होकर लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र वितरण, जिला स्तरीय समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना का विमोचन, ग्राम,वार्ड, नगरीय निकाय स्तरीय समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना का विमोचन, कुपोषित बच्चों को मिल्क पाउडर का वितरण, कुपोषित बच्चों के घरों में लगाए जाने के लिए फलदार पौधों का वितरण एवं नवीन निर्मित आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक आरक्षित एवं अपरान्ह 3 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।  

जिला कोषालय एवं पेंशन कार्यालय तीन दिन के लिए निषेध

जिला कोषालय अधिकारी एवं प्रभारी जिला पेंशन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कोषालय सह जिला पेंशन कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री अशीष मालवीय को बुधवार को कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आने एवं संबंधित को क्वांरिटिन किए जाने के बाद संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला कोषालय एवं जिला पेंशन कार्यालय आगामी तीन दिवस के लिए पूर्णत: बंद कर दिया गया है एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होम क्वांरिटिन के लिए निर्देशित किया गया है।   

आदतन अपराधी छह माह के लिए जिला बदर

कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री अजय गुप्ता ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण 1 आदतन अपराधी को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर छह माह के लिए सीहोर जिले से जिला बदर कर दिया है। जिला दण्‍डाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत अनावेदक 41 वर्षीय लीलाकिशन पिता हरिराम अहिरवार निवासी ग्राम दुपाड़िया भील थाना दोराहा जिला सीहोर के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है। कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन से संतुष्‍ट होकर अनावेदक को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्‍व सीमाओं से छह माह के लिए निष्‍कासित कर दिया है। अनावेदक जहां भी रहेगा वहां के पुलिस अधीक्षक को उस क्षेत्र में उपस्थिति की निरंतर सूचना देनी होगी। यदि अनावेदक के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन हो तो उसकी सुनवाई में उपस्थित रहने के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर तथा थाना प्रभारी दोराहा को सूचित करना होगा। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील हैं।     

जिले में अब तक 1312.2 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 16 सितंबर, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1312.2 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 1561.6 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 17, आष्टा में 28, इछावर में 8, नसरुल्लागंज में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि श्यामपुर, जावर, बुदनी एवं रेहटी में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1454.2, श्यामपुर में 924, आष्टा में 1277.6, जावर में 1083, इछावर में 1256, नसरुल्लागंज में 1192, बुदनी में 1507 एवं रेहटी में 1804 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 1845.5, श्यामपुर में 1422.2, आष्टा में 1543, जावर में 1164.9, इछावर में 1560, नसरुल्लागंज में 1809, बुधनी में 1460 रेहटी में 1688.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

पोषण आधारित विशेष ग्रामसभा का आयोजन आज

प्रदेश में 16 सितम्बर से गरीब कल्याण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 17 सितम्बर को पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने में समुदाय के साथ-साथ पंचायती राज संस्थान/नगरीय निकाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पोषण आधारित विशेष ग्रामसभा तथा नगरीय क्षेत्र की बैठक का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों को वेबकास्ट के माध्यम से जोड़ा जाएगा। ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के लिए वेब कास्टिंग हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला पोषण प्रबंधन रणनीति का वाचन और अनुमोदन किया जाएगा। ग्राम एवं नगर स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक ग्राम और नगरीय क्षेत्र के वार्ड की समेकित स्वास्थ्य, पोषण कार्ययोजना का वाचन और अनुमोदन होगा। साथ ही कुपोषण की रोकथाम एवं निवारण हेतु समग्र प्रयास किए जाने के लिए पोषण संकल्प लिया जाकर संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराए जाएंगे। बाउन्ड्रीवालयुक्त सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से फलों एवं सब्जियों का पौधरोपण कर पोषण वाटिका बनाई जाएगी।    

दिव्यांगजनों को आज वितरित होंगे उपकरण

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस 17 सितम्बर को दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर्स से कहा गया है कि वे अपने जिले में केन्द्रीय योजना के तहत पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार उपकरणों का वितरण सुनिश्चित करें।      

17 सितम्बर को होगी एन.आर.आई. सीटों की काउंसलिंग

शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अनिवासी भारतीय (एन.आर.आई) अभ्यार्थियों के लिए बी.टेक, बी.आर्ट तथा बी.प्लानिंग के पाठ्यक्रम की काउंसलिंग 17 सितम्बर को निर्धारित है। अभ्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितम्बर 2020 से प्रारंभ है। काउंसलिंग के लिए एन.आर.आई. छात्रों को स्वयं उपस्थित रहकर सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।  

कोई टिप्पणी नहीं: