हिन्दूसेना प्रदेशाध्यक्ष से आरटीओ बोले अबे एक करोड़ रूपयें, देकर मेंने अपना ट्रांसफर रूकवाया है यह पर नेतागिरी मतकर
आरटीओ ने हिन्दूसेना प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ झूठी एफआइआर कराई दर्ज , जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे हिन्दूसेना के आक्रोशित कार्यकर्ता
सीहोर। अबे तू यह नेतागिरी मतकर एक करोड़ रूपयें देकर मेंने अपना ट्रांसफर रूकवाया है और तु मेरा नुकसान करवा रहा है उक्त बात अपने परिचित की गाड़ी से परिवहन विभाग के द्वारा की जा रहीं अवैध वसूली को रोकने को लेकर हाईवे पहुंचे अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना प्रदेशाध्यक्ष संदीप राय को आरटीओ के द्वारा कहीं गई। हिन्दू सेना प्रदेशाध्यक्ष राय ने आरटीओ अनुराग शुक्ला उनके खिलाफ झूठी एफआइआर दर्ज कराने का आरोप भी लगाया है इस मामले को लेकर हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आक्रोश भी जताया है।
यह है पूरा मामला
रिसोर्टं चौराहे के पास सोमवार रात 9 बजे के दरम्यिान जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला उनकी पत्नी सहित साले और स्कापियों सवार अन्य तीन लोग डंपर रोककर ड्राइवर क्लीनर से अवैधानिक रूप से 20 हजार रूपये कि मांग कर रहे थे। संदीप राठौर एवं राशिद खान की सूचना पर अन्तर्रांष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप राय पहंूचे और उन्होने बिना कारण वसूली करने का विरोध किया आरटीओ से कहा की रायल्टी एंव गाडी के पूरे कागजात पूर्ण हैं फिर रूपये की डिमांड क्यो की जा रहीं है जिस पर आरटीओ ने कहा की अबे एक करोड़ रूपयें देकर मेंने अपना सीहेार जिले से ट्रांसफर रूकवाया है आरटीओ सहित दो लोग गाडी से उतरे श्री राय को धक्का मरते हुए कहा कि तू नेतागिरि करने आया है । बताया जाता है की इस दौरान आरटीओ ने अपशब्द कहे। जिस से हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न हो गया।
पिस्टल लेकर आया आरटीओ का साला
घटना का कवरेज कर रहे मीडिया कर्मी को आरटीओ और उनके परिजनों के क्रोध का सामना करना पड़ा। मीडिया कर्मी का मोबाईल छीन लिया धक्का देते हुए आरटीओ का साला कार में से पिस्टल ल ेके आया और कहा कि मेरे जीजा से किसी ने बदतमीजी की तो गोली मार दूंगा। आरटीओ ने संदीप राय के खिलाफ कोतवाली में झूठा मामला भी दर्ज करा दिया है।
आरटीओ पर सख्त कार्रवाहीं की मांग
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना प्रदेशाध्यक्ष संदीप राय ने जिला पुलिस अधीक्षक को आरटीओ अनुराग शुक्ला और उनके परिजनों पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग की है शिकायती पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और कमिशनर परिवहन विभाग भोपाल सहित पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को भी कार्रवाहीं के लिए भेजा गया है।
कौशल राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद् के प्रदेश सचिव नियुक्त
सीहोर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद् राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण मांगरिया ने संरक्षक पीएल पूनिया,राष्ट्रीय अ.जा. आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ,थावरचंद गेहलोत की अनुशंसा पर सीहोर मंडी निवासी समाजसेवी हरीश कौशल को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद् का प्रदेशसचिव नियुक्त किया। विशिष्ठ नियुक्ति पर श्री कोैशल को श्ररण बालमिकी, मुकेश मालवीय, प्रमोद कौशल, विनोद आचार्य, श्रीमति संतोषी मालवीय, संतेष भाटी, सुरेश चौहान, चंद्रर सिंह मालवीय, ओमकार पाल आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
पोर्टल से जोड़ों गरीबों के नाम,किसानों को करों गेंहू का भुगतान, बिजली कंपनी बंद करें कुर्की,अस्पताल में हो रेडियोलाजिस्ट की भर्ती- सन्नी महाजन
सीहोर। किसान हितैशी युवा नेता सन्नी महाजन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र ईमेल कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होने कहा कि बीपीएल पोर्टल से सैकड़ों पात्र गरीबों के नाम काट दिए गए । सरकारी केंद्रों ने गेंहू तो खरीद लिया लेकिन किसानों को अबतक भुगतान नहीं किया। सोयाबीन की फसल खराब हुई लेकिन मुआवजा बीमा धन अबतक नहीं दिया गया। किसानों के पास पैसा नही है बावजूद विघुत वितरण कंपनी ने कुर्की जैसी कार्रवाहीं को अंजाम दिया। कोरोना जैसी महामारी में भी जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट का पद खाली रहा। महाजन ने बताया की सीहोर और श्यामपुर तहसील के सैकड़ों पात्र गरीबों के नाम जानबूझकर बीपीएल सूची से काट दिए गए है जिस कारण गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है। गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी खरीदी केंद्रों ने किसानों से गेंहू तो खरीद लिया लेकिन बीते साल का शेष भुगतान किसानों को अबतक नहीं किया गया है जिस कारण किसान अपने अन्य कृषि कार्य नही करपा रहे है। इधर किसानों की सोयाबीन की फसल भी खराब हो गई है। जिस से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। एैसे हलातों में विद्युत मंडल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बकायादार किसानों पर कुर्की कार्रवाहीं की जा रही है। जिला अस्पताल में लम्बे समय से रेडियोलाजिस्ट नहींं है जिस कारण सोनोग्राफी नहीं हो पा रहीं है सैकड़ों मरीजों और परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। युवा नेता गौरव सन्नी महाजन ने जनहित में पात्र गरीबों के नाम सूची में जोडऩे, किसानों के प्रति कुर्की की कार्रवाहीं को तत्काल रोकने, सरकारी केंद्रों के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेंहू का भुगतान शीघ्र कराने सहित जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट की व्यवस्था कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
6 गांवों के 36 किसानों के 45 लाख रूपयें अटके सरकारी केंद्रों पर गेंहू,बेचकर पैसों के लिए तरसे
सीहोर। सरकारी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचकर ग्राम बरखेड़ा देवा, छतरी, खाईखेड़ा, गोपालपुरा, भोजाखेड़ी, हिनौती के किसान पैसों को तरस रहे है। क्षेत्र के 36 किसानों के सोयाटियों में 45 लाख रूपये अटके पड़े है। नगदी नहीं होने से किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। पैसा नहीं होने से किसानों के कृषि कार्य रूक गए है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे संबंधित समर्थन खरीदी केंदा्रें पर 31 मार्च से 14 अप्रेल के माध्य गेंहू बेचने वाले किसानों ने किसान नेता विनय सिंह दांगी के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन देकर रूका हुआ गेंहू का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है। क्षेत्र के किसान आहिल्या बाई, 1.47 हजार, कालूराम 2.38 हजार, दर्शन सिंह 98हजार, सीमा बाई 64 हजार, लखन सिंह 63 हजार, भीकम सिंह, 2 लाख 50 हजार, दीनदयाल 92 हजार मानकुवंर के 22 हजार रूपये बकाया है इसी प्रकार क्षेत्र के 36 किसानों के 45 लाख रूपये का भुगतान सहकारी सोसायिटियों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में किसान धमेंद्र दांगी, कोमल सिंह, लाखन सिंह, महेश, दर्शन सिंह, जितेंद्र दांगी, शैतान सिंह, रामचंद्र, मानकुंवर आदि शामिल है।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री श्री सखलेचा 20 सितंबर को सीहोर आएंगे
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री ओमप्रकाश सखलेचा 20 सितंबर 2020 को सीहोर आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री सखलेचा 20 सितंबर को प्रात: 10 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10:45 बजे सीहोर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रात: 11 बजे शासकीय खेलकूद संस्थान आवासीय परिसर में आयोजित गरीब कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत स्व सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिमाह 150 करोड़ रुपये का ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
46 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 483 है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 46 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 33 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति इंदिरा कॉलोनी, बड़ियाखेड़ी, मुकेरी मोहल्ला, सिंधी कॉलोनी, गंगा आश्रम, कोतवाली चौरहा, गाड़ी अड्डा, न्यू गुरुद्वारा रोड़, मोतीबाबा मंदिर, शुगर फैक्ट्री चौराहा, इंदौर नाका, बग्गीखाना, गल्ला मंडी के रहने वाले है। श्यामपुर अन्तर्गत 4 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं जो गुडभेला, नापली, रायपुरा एवं मुगीसपुर के निवासी हैं। आष्टा के कजलास, मेनरोड़, अलीपुर से 1-1 व्यक्ति पॉजीटिव मिला है। बुदनी के रेहटी से 2 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। इछावर अन्तर्गत खजूरिया घेंघी एवं स्थानीय इछावर से 1-1 व्यक्ति, नसरुल्लागंज के चकल्दी एवं स्थानीय 1-1 व्यक्ति, की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 483 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। आज कोविड केयर सेंटर सीहोर से 30 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 737 हो गई है। आज 473 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज 60 सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। श्यामपुर से 117 सैमल लिए गए है, आष्टा से 65, नसरूल्लागंज के 112, बुदनी के 85 तथा इछावर के 34 सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1245 है जिसमें से 25 की मृत्यु हो चुकी है 737 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 483 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 473 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 19867 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 17128 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 286 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1425 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 69 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 345 है जिनमें से 99 एक्टिव एवं 246 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में इछावर विधायक श्री वर्मा ने किया किसानों को संबोधित
मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2019 की दावा राशि का वितरण एक क्लिक के माध्यम से किया गया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ-2019 की फसल बीमा दावा राशि वितरण उज्जैन जिले से एक क्लिक के माध्यम से किया गया। जिसमें सीहोर जिले के 1 लाख 4 हजार 208 किसानों को 157 करोड़ का बीमा दावा राशि खाते में डाली गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिला स्तर पर आवासीय खेलकूद संस्थान में इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसी प्रकार जिले के समस्त ग्राम पंचायत एवं विकासखंड मुख्यालय स्तर पर सीधा प्रसारण के माध्यम से कृषकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम से जोड़ा गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री वर्मा द्वारा किसानों को फसल बीमा के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा डाली गई है। इसके लिए हम प्रदेश सरकार का आभार मानते हैं। प्रदेश सरकार हमेशा हर मुसीबत में गरीबों के साथ है। बीमा राशि का तहसीलवार विवरण इस प्रकार है- सीहोर तहसील में 25320 कृषकों को 34.618 करोड़, श्यामपुर तहसील में 18323 कृषकों को 25.079 करोड़, आष्टा तहसील में 23030 कृषकों को 39.044 करोड़, जावर तहसील में 8862 कृषकों को 16.590 करोड़, इछावर तहसील में 12611 कृषकों को 18.775 करोड़, नसरुल्लागंज तहसील में 15035 कृषकों को 22.135 करोड़, रेहटी तहसील में 1027 कृषकों को 1.095 करोड़ की राशि वितरित की गई है। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, उपसंचालक कृषि श्री एसएस राजपूत सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रोजगार मेले का आयोजन 20 व 24 सितंबर को सीहोर में
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत स्व सहायता समूह सशक्तिकरण के लिए ऋण वितरण, मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर ऋण वितरण एवं जिला व विकासखंड स्तर पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के स्वसहायता समूह, स्ट्रीट वेण्डर एवं बेरोजगार युवाओं को लाभांवित किया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्र की कपंनियां प्रतिभाग करेंगी जिनमें मौके पर बेराजगारों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्व सहायता समूह का सशक्तिकरण के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम एवं डीडीयूजीकेवाय अन्तर्गत रोजगार मेला 20 सितंबर को तथा मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर अन्तर्गत ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डरों को ऋण वितरण कार्यक्रम 24 सितंबर 2020 को टाउनहाल परिसर में आयोजित किया जाएगा।
गरीब कल्याण पखवाड़ा अन्तर्गत वन अधिकार पट्टों का वितरण कार्यक्रम आज
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 19 सितंबर 2020 को जिला एवं खण्ड स्तर पर वन अधिकार पट्टों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं वन अधिकार पट्टों के हितग्राहियों को शामिल किया जाए। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 विषयक प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन किया जाए। सीमित संख्या में हितग्राही शामिल हों। वन अधिकार पट्टों के हितग्राहियों की संख्या सीहोर विकासखंड में 26, आष्टा में 09, बुदनी में 10, इछावर में 30, नसरुल्लागंज में 5 है। हितग्राहियों को लाने ले जाने की व्यवस्था तथा भोजन व्यवस्था कराई जाए।
पत्रकार बीमा योजना की प्रीमियम दर 2018-19 वाली ही लागू होगी, बीमा योजना में आवेदन की तिथि बढ़ी अब 25 सितम्बर तक जमा हो सकेंगे आवेदन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 सितम्बर, 2020 किया गया है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने वाले पत्रकार बन्धुओं की सुरक्षा के लिये यह भी निर्णय लिया गया है कि बीमा प्रीमियम की दरें वर्ष 2018-19 की ही लागू होंगी। मध्यप्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर एवं कैमरामेन के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के आवेदन अब 25 सितम्बर, 2020 तक जमा किये जा सकेंगे। प्रीमियम की दरें वर्ष 2018-19 की ही लागू होंगी। वर्ष 2018-19 की प्रीमियम दरों की टेबल जनसम्पर्क की वेबसाइट <www.mpinfo.org> पर उपलब्ध है। इस वर्ष जिन पत्रकारों ने अधिक प्रीमियम दिया है, उन्हें बढ़ी हुई राशि बीमा कम्पनी द्वारा वापस की जायेगी।
नियमित विद्यार्थियों की प्रवेश तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ी
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संबद्धता प्राप्त संस्थाओं में नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में 12 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश पारित किये गये थे। बाद में उच्च न्यायालय द्वारा 27 अगस्त को पारित आदेश के अनुक्रम में मंडल द्वारा नियमित विद्यार्थियों की प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है।
ऑनर्लाइन प्लेटफार्म से महिलाये आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर, लोकल पर वोकल का बढ़ावा देने हेतु एक सराहनीय पहल...
म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला-सीहोर के माध्यम से जिले के विभिन्न स्व सहायता समूहों द्वारा अपनी आजीविका संचालन हेतु विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे जूट के बेग, लकड़ी के खिलौने, पर्दे-चादर, औषधीय दवाइयां, गोबर के गणेश जी, चूड़िया आदि सामग्रियों का निर्माण किया जा रहा था जिनकी बिक्री बाजारों, मेलों, साप्ताहिक बाजारों आदि में किया जा रहा था। दीदियों द्वारा निर्मित सामग्री को विस्तृत बाजार एवं उचित कीमत उपलब्ध हो सके इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत-सीहोर श्री हर्ष सिंह द्वारा दीदियों को डिजीटल प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके इस हेतु ऐसा नवाचार करने का सुझाव दिया जो समूह की दीदियों के लिये सार्थक हो सके, इस हेतु जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। कोरोना काल में जब जरूरी संसाधन जुटाना मुश्किल होता जा रहा था तब आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाओं ने आम जन समुदाय को समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद आसानी से एवं व्यापक पैमाने पर उपलब्ध हो सके इस हेतु आॅनलाईन डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से जूट बेग, शापिंग बेग, चूड़िया, मसाले, लकड़ी के खिलोने, मास्क, भगवान की पौषाकें आदि सामग्रियों का अमेजन पर “aajeevika-sehore” नाम से ऑन लाईन विक्रय का शुभारंभ हो चुका है। यह पहल न केवल जिले वरन संपूर्ण मध्यप्रदेष के लिये गौरान्वित करने वाली है, क्योंकि स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों के विक्रय हेतु डिजीटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का कार्य मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम सीहोर जिले द्वारा किया गया। इतना ही नहीं डिजीटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध समस्त सामग्रियाँ आम जनता को आसानी से उपलब्ध हो सके इस हेतु एवं माननीय प्रधानमंत्री जी की पहल आत्मनिर्भर भारत के तहत नाबार्ड के कन्वर्जन सपोर्ट के साथ लुनिया चौराहा-सीहोर में रूरल मार्ट की स्थापना की गई। ग्रामीण स्व सहायता समूह द्वारा की गई नयी पहल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत-सीहोर द्वारा हर्ष व्यक्त किया एवं अधिक से अधिक उत्पादों का विक्रय हो इस हेतु शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें