महिला सशक्तिकरण पुलिस युनिट डीएसपी मनीष राज का समाजसेवियों ने किया सम्मान
सीहेार। माता मंदिर सभागार में रविवार को जिला महिला सशक्तिकरण पुलिस यूनिट में उल्लेखनीय कार्य कर अपराधियों में खौफ पैदा करने वाले डीएसपी मनीष राज का युवा समाजसेवी राजेश मालवीय के नेतृत्व में विभिन्न समाजों के विशिष्ठ नागरिकों के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत कर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर का चित्र और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला महिला सशक्तिकरण पुलिस यूनिट सीहोर से गुना स्थानांतरित डीएसपी मनीष राज ने कहा की शिक्षा के बिना कोई भी समाज प्रगति नहीं कर सकता है। सफलता के द्वार शिक्षा से ही खुल सकते है। शिक्षित व्यक्ति अनेक प्रकार के अपराधों और दुर्गुणों से भी सुरक्षित रहता है। डीएसपी श्री राज ने कहा की संविधान को हर व्यक्ति को पढऩा चाहिए संविधान के माध्यम से आप हर अत्याचारी से लड़ सकते है। उन्होने कहा की संविधान सभी को सम्मान से जीने का अधिकार देता है। बाबा साहब ने भी संविधान में शिक्षित बनो आगे बढ़ों का संदेश दिया है। कार्यक्रम के दौरान भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के राजेश मालवीय ने कहा की डिजिटल युग में अपनी और परिवार की सुरक्षा स्वयं युवक युवतियों के हाथ में है आप शिक्षित होकर सम्मानजनक पदों पर पहुंच सकते है और समाज में सम्मान के साथ रहकर समाज को भी उन्नत कर सकते है। कार्यक्रम को अन्य विशिष्टजनों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आर के बागरे, रामकिशन मालवीय, शैलेश कुमार शैल, एचएस निमजे, अनार सिंह मालवीय, बीएल मालवीय, जितेंद्र मालवीय, अमान सिंह, डीके मालवीय, मालवीय, नरेंद्र सिंह जाटव, सतीश बलोदिया , दयाराम सागर कबीर पंथी, दिलीप मालवीय, रामबाबू तिगरवाल, विशाल भारती, गौरव दुगरिया, सुरेश मालवीय, द्वारका प्रसाद, संजय भारती, किशोर सिंह मालवीय, प्रोफेसर केएस मालवीय, भवानी सिंह मालवीय, डॉ जीआर मालवीय, राजेन्द्र भारती,मदनलाल भादोरिया, त्रिलोक मालवीय, नारायण सिंह जलवाया , दिनेश मालवीय, कन्हैयालाल मालवीय, मोहन बामनिया, लाड सिंह सोलंकी, सुमेर सिंह भिलाला, कुमेर सिंह, तरुण मालवीय, जीवन मालवीय, दीपक मालवीय, धनराज मालवीय, आलोक मालवीय, अनिल सिरोलिया, नीरज मालवीय, प्रभात जाटव, ताराचंद, दीपक, धर्मेंद्र, अखिलेश, बीएस मालवीय, कमल चौहान, संजय मालवीय, अनुज सोलंकी, बृजेश मालवीय, भागीरथ मालवीय आदि नागरिक सम्मिलित रहे।
कंपनियों को दी औद्योगिक क्षेत्र की 60 प्रतिशत भूमि बेरोजगारों को मिलेंगे शीघ्र हीं रोजगार के अवसर-विधायक राय
मंत्री सखलेचा और विधायक राय ने महिलाओं को प्रदान किए 2 करोड 20 लाख रूपयें के चैक
सीहोर। सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन ओमप्रकाश सखलेचा एवं सीहोर विधायक सुदेश राय के द्वारा 258 स्व- सहायता समूह की महिलाओं को 29 लाख की चक्रीय राशि 198 समूह को 2 करोड 20 लाख का बैंक ऋण बैंक लिंकेज तथा नाबार्ड के सहयोग से रूरल मार्ट की स्थापना के लिए 2.35 राशि के चेक वितरित किए गए। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीहोर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत राज्य स्तरीय स्व-सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन रविवार को शासकीय खेलकूद संस्थान में किया गया। कार्यंक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाईव प्रसारण भी महिलाओं को दिखाया गया। मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि सीहोर में विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग सेंटर खुलवाए जायँगे जहां से महिलाएं ट्रेनिंग लेकर अपनी रुचि के क्षेत्र में बेहतर कायज़् कर पाएंगी। परिवार में महिला द्वारा कमाया गया धन बच्चों की पढ़ाई व घर को आर्थिक मज़बूती देने के काम आता है। आप सभी समूहों के माध्यम से लेन-देन के अलावा अब लघु उद्योगों की ओर बड़े इसके लिए मप्र सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय ने मप्र शासन एवं मुख्यमंत्री द्वारा जिले में दी गई इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में की स्थापना पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। विधायक श्री राय ने कहा कि वर्तामान में औद्योगिक क्षेत्र की 60 प्रतिशत भूमि विभिन्न कंपनियों को प्रदाय की जा चुकी है। जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सम्मिलित हुए विशेष अतिथि के रूप में विधायक सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा, रवि मालवीय रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता इछावर विधायक करण सिंह वर्मां के द्वारा की गई। कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्ष सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम दिनेश बरफा एवं भाजपा नेता सीताराम यादव, राजेश राठौर, राजकुमार गुप्ता उपस्थित थे।
भाजपा नगर मंडल के 70 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान नर्मदा जल करेगा पानी की समस्या का निदान-विधायक
सीहोर। भाजपा सीहोर मंडल के 70 सेवाभावी समर्पित कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को गीता भवन में जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में पहुंचे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं विधायक सुदेश राय ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पिं्रस राठौर के नेतृत्व में युवाओं ने सेवाकार्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा की सीहोर में सभी तरह के उद्योग लगाने के लिए युवाओं को पूरा सहयोग दिया जाएगा। विधायक सुदेश राय ने कहा की माननीय मंत्री के पिता के द्वारा सीहेार में पेयजल योजना लेकर तत्कालीन समय में जनहितैशी कार्य किया गया था बड़ती आवादी के साथ शहर में पानी का संकट गर्मियों में प्रति वर्ष होता है। इस समस्या के निराकरण के लिए हम प्रयासरत है। उन्होने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनुरोध पर नर्मदा लिंक परियोजना शहर के लिए स्वीकृत की है जिस का कार्य भी शुरू हो गया है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सखलेचा और विधायक श्री राय के द्वारा गीता भवन परिसर में पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता राजेश राठौर, कमलेश कटारे आदि भाजपा नेता कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री श्री सखलेचा ने ली अधिकारियों की बैठक
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, श्री रवि मालवीय सहित कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह एवं विभिन्न कंपनियों के उद्योगपति उपस्थित थे। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास में कोई भी समस्या हो उसे मिलकर हल करना है। कोराना को एक अवसर के रूप में देखना है। जितना रोजगार कृषि देता उससे 4 गुना ज्यादा सूक्ष्म एवं लघु उधोग से मिल सकता है। उधोगों के विकास के लिए शोध की भी जरुरत है। शासन द्वारा उधोगपतियों को सब्सीडी बाजार के उतार-चढ़ाव में संभलने के लिए प्रदान की जाती है। नए उधोग स्थापित करने के लिए उधोग विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आत्म निर्भर बनने के साथ-साथ निर्यात में भी योगदान देना हैं। अपने शहर से आत्मीयता सभी को रहती है, छोटे-बड़े समूह बनाकर उधोग स्थापित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने उद्योग पतियों की समस्याएं भी सुनी व जल्द जल्द से समस्याओं को दूर करने की बात भी कही। मंत्री श्री सखलेचा द्वारा एक अन्य कार्यक्रम में रक्तदान दाताओं की हौंसला अफजाई भी की साथ ही गीता मानस भवन में वृक्षारोपण भी किया गया।
28 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 501 है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 28 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 19 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति बड़ियाखेड़ी, गंगा आश्रम, तहसील चौराहा, नरेन्द्र नगर, पुलिस लाईन, शुगर फैक्टी, राठौर मंदिर क्षेत्र, चाण्क्यपुरी, गज एवं गल्ला मंडी के रहने वाले है। श्यामपुर विकासखंड अन्तर्गत व्यक्ति 2 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। आष्टा के मुगली से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बुदनी विकासखंड अन्तर्गत शाहगंज, डोबी एवं स्थानीय वार्ड नंबर 10 से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 501 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संख्या 26 हो गई है। आज कोविड केयर सेंटर सीहोर से 11 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिनमें इछावर के 2, बुदनी के 8 एवं सीहोर का 1 व्यक्ति शामिल है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 769 हो गई है। आज 156 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज 34 सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। श्यामपुर से 45 सैमल लिए गए है, आष्टा से 24, नसरूल्लागंज के 37, बुदनी के 6 तथा इछावर के 11 सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1296 है जिसमें से 26 की मृत्यु हो चुकी है 769 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 501 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 156 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 20393 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 17788 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 480 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1240 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 69 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 357 है जिनमें से 102 एक्टिव एवं 255 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
258 स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 29 लाख की चक्रीय राशि के चैक वितरित की
- 198 समूह को 2 करोड 20 लाख का बैंक ऋण (बैंक लिंकेज) के लिए 2.35 राशि के चेक वितरित
- स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण हेतु ऋण वितरण शिविर में शामिल हुए मंत्री श्री सखलेचा
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीहोर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत राज्य स्तरीय स्व-सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन रविवार को शासकीय खेलकूद संस्थान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री ओमप्रकाश सखलेचा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, श्री रवि मालवीय मौजूद थे। साथ ही कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री दिनेश बरफा के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला पंचायत सीईओ द्वारा जिले में स्व-सहायता समूह की जिले की प्रगति से अतिथियों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात विधायक श्री सुदेश राय द्वारा मप्र शासन एवं मुख्यमंत्री द्वारा जिले में दी गई इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में की स्थापना पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि वर्तामान में औद्योगिक क्षेत्र की 60 प्रतिशत भूमि विभिन्न कंपनियों को प्रदाय की जा चुकी है। जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा द्वारा महिला स्व-सहायता समूह के सशक्तिकरण पर खुशी जाहिर करते हुए महिलाओं को और मदद का भरोसा दिलाया। इसके रवि मालवीय द्वारा मप्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा उपस्थित समूह की दीदीयो को कहा कि सीहोर में विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग सेंटर खुलवाए जायँगे जहां से महिलाएं ट्रेनिंग लेकर अपनी रुचि के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर पाएंगी। परिवार में महिला द्वारा कमाया गया धन बच्चों की पढ़ाई व घर को आर्थिक मज़बूती देने के काम आता है। आप सभी समूहों के माध्यम से लेन-देन के अलावा अब लघु उद्योगों की ओर बड़े इसके लिए मप्र सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी। कार्यक्रम में 258 स्व- सहायता समूह की महिलाओं को 29 लाख की चक्रीय राशि 198 समूह को 2 करोड 20 लाख का बैंक ऋण (बैंक लिंकेज) तथा नाबार्ड के सहयोग से रूरल मार्ट की स्थापना के लिए 2.35 राशि के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में लगभग 300 स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का लाईव प्रसारण भी महिलाओं को दिखाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा स्व-सहायता समूह की दीदीयो की आजीविका गतिविधियों के अलावा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली दीदीयों की सफलता की कहानी भी बताई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से, श्री सीताराम यादव, श्री राजेश राठौर, श्री राजकुमार गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री दिनेश बरफा ने आभार व्यक्ति किया।
आष्टा में शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को किए गए चैक प्रदान
स्कूल शिक्षा (स्वंतत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार रविवार को सीहोर जिले के आष्टा पहुंचे। जहां उन्होंने स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं को चैक वितरित किए। उन्होंने लोगों को संबधोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को और मजबूत बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साथ मध्यप्रदेश भी आत्मनिर्भता की और अग्रसर है। मंत्री श्री परमार ने जनपद पंचायत कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर मंत्री श्री परमार ने कहा कि वृक्षारोपण सभी को करना चाहिए जिससे कि वातावरण शुद्ध बना रहे और प्रकृति की सौन्दर्यता भी हरी-भरी बनी रहे। इस दौरान विधायक आष्टा श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, श्री धारा सिंह पटेल, श्री रंजीत सिंह गुणवान अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रोजगार मेले में 384 युवक-युवितयों का विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया चयन
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका ममशन जजला सीहोर अन्तर्गत रविवार को आवासीय खेलकूद संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 672 बेरोजगार युवक-युवतियों द्वारा पंजीयन किया गया। जिसमें विभिन्न कपंनियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन किया। जिसमें प्रमुख रूप से ट्राईडेंट बुदनी ने 139, प्रथम ने 60, अरविेंदो टेक्सटाईल बैंगलोर 14, एममनेंस टैली 14, सेल मेन्युफेकेक्टरिंग आष्टा 50, सक्सेससटेप एजुकेशन टेक्नोलोजी 18, अलटोस इंटरप्राईजेस लिममटेड भोपाल 59, शिव शक्ति प्रायवेट लिमिटेट 15, नव किसान बायो लिमिटेड 15, कुल 384 युवक-युवतियों का चयन किया गया। साथ ही वाल्सन (डीडीयूजीकेवाई के अंर्तगर्त) ने 200 युवाओं को प्रशिक्षण हेतु परामर्श भी दिया। रोजगार मेले का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक इछावर श्री करण सिंह वर्मा, विधायक सीहोर श्री सुदेश राय, विधायक आष्टा श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, श्री रवि मालवीय के साथ ही कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम, श्री दिनेश बरफा सीहोर ने भी रोजगार मेले का निरीक्षण किया एव आवश्यक निर्देश दिए।
जिले में अब तक 1329.6 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 20 सितंबर, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 8.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1329.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 1589.9 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 1.7, श्यामपुर में 2, आष्टा में 14, जावर में 6, इछावर में 19, नसरुल्लागंज में 24, रेहटी में, 4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बुदनी में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1493.2, श्यामपुर में 926, आष्टा में 1335.6, जावर में 1112, इछावर में 1313, नसरुल्लागंज में 1222, बुदनी में 1507 एवं रेहटी में 1808 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 1881, श्यामपुर में 1463.2, आष्टा में 1562, जावर में 1212, इछावर में 1576, नसरुल्लागंज में 1846, बुधनी में 1473 रेहटी में 1705.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
किसी भी प्रकार से गरबे का आयोजन नहीं हो सकेगा राज्य शासन ने आदेश जारी किये
नवरात्रि में दुर्गा उत्सव के समय किसी भी पंडाल, सार्वजनिक जगहों और अन्य जगहों सभी स्थान पर गरबे का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। अपर मुख्य सचिव गृह विभाग श्री राजेश राजौरा ने आदेश जारी के स्पष्ट निर्देश जारी किया है जिसमे प्रदेश में किसी भी रूप में गरबे का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए और आम जनता को संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्देश जारी किए है। पूर्व में जारी किए गए आदेश में त्रुटि से गरबा अंकित हाे गया था। जिस पर आज शासन स्तर पर अलग से आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया गया है कि नवरात्रि में किसी भी प्रकार से गरबा का आयोजन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
कक्षा 9 से 12 वीं तक के स्कूल 21 सितम्बर से आंशिक रूप से खुलेंगे
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गतिविधियों की चरणवार अनलॉकिंग के क्रम में कक्षा-9 वीं से 12 वीं तक के शासकीय एवं निजी स्कूल 21 सितम्बर से आंशिक रूप से खुलेंगे। नियमित रूप से क्लासेस नहीं लगेंगी। परंतु शिक्षक नियमित रूप से स्कूलों में उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी किसी विषय पर शिक्षक से मार्गदर्शन लेने के लिये पालकों की अनुमति से पूर्ण रूप से ऐहतियात बरतते हुए स्कूल में आ सकते हैं। विद्यार्थी और शिक्षक के बीच परस्पर संवाद छोटे-छोटे समूह में पर्याप्त समय के अंतराल से करना होगा। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का सख्ती से पालन करना होगा। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया गया है, जो कि शासकीय एवं निजी, दोनों विद्यालयों पर लागू होगा। कोविड संक्रमण को रोकने के लिये सामान्य और विशेष ऐहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करना होगा। शिक्षक एवं विद्यार्थी 6 फीट की शारीरिक दूरी, फेस-कवर या मास्क का उपयोग, बार-बार साबुन से हाथों को धोना अथवा सेनेटाइज करने जैसे उपायों का अनिवार्यतः पालन करेंगे। विद्यालय की सभी ऐसी सतहों एवं उपकरणों का कक्षा प्रारंभ होने एवं समाप्ति के बाद एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइड के उपयोग से डिसइन्फेक्शन (कीटाणु शोधन) करना अनिवार्य होगा। पानी एवं हाथ धोने के स्थानों एवं शौचालयों की गहरी सफाई की जायेगी। शौचालयों में साबुन एवं अन्य सामान्य क्षेत्रों में सेनेटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। सार्वजनिक स्थलों पर थूकना वर्जित होगा। स्कूल के प्रवेश-स्थान पर हाथ की स्वच्छता के लिये सेनेटाइजर, डिस्पेंसर और थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था होनी चाहिये। स्कूल में केवल कोरोना नेगेटिव व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। विद्यालय में कोविड-19 के निवारक उपायों संबंधी पोस्टर्स, स्टेंडीज प्रदर्शित किये जायेंगे। आगंतुकों का प्रवेश सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट जोन में विद्यालय खोलने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही कंटेनमेंट जोन में निवासरत विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी। मनोसामाजिक स्वास्थ्य के लिये नियमित परामर्श की व्यवस्था की जायेगी। विद्यार्थियों की भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये शिक्षक, स्कूल काउंसलर्स और स्कूल स्वास्थ्य कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे। छात्र, शिक्षक या कर्मचारी द्वारा बुखार, खांसी या श्वांस लेने में कठिनाई होने पर निकटतम चिकित्सा सुविधा संस्थान को तुरंत सूचित कर चिकित्सीय परामर्श लेना होगा। यदि व्यक्ति पॉजिटिव आता है, तो पूरे परिसर का कीटाणु-शोधन किया जायेगा।
पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आमंत्रित
भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दी जाने वाली प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनांतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों से आवेदन ऑनलाइन 31 अक्टूबर 2020 तक आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक के सहायक संचालक ने बताया कि विद्यार्थियों के आवेदन शैक्षणिक संस्था स्तर से ऑनलाइन फारवर्ड किए जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 15 नवम्बर निर्धारित की गई है।
कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित
जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास सीहोर के देवनगर कॉलोनी को पश्चिम में रामानुज के मकान वाली गली उत्तर में बजरंग फुड गली तक, वार्ड नंबर 3 बजरंग कॉलोनी को पूर्व में करण सिंह वर्मा के मकान तक, वार्ड नंबर 21 हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी को पूर्व में अवधनारायण समाधिया का मकान, उत्तर में गेंदालाल रायकवार का मकान, पश्चिम एवं दक्षिण में रास्ते तक, वार्ड नंबर 24 शिक्षक कॉलोनी को उत्तर में चांदसिंह सेन के मकान तक, वार्ड नंबर 28 चरखा लाईन को उत्तर में नयन ज्वैलर्स दक्षिण में गर्ग वॉच हाउस से गली तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें