सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 सितंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 सितम्बर

कोर्ट की रोक, जारी है निर्माण कार्य वृद्धा ने की एसडीएम से शिकायत
चरखा लाईन में मकान निर्माण कार्य सख्ती के साथ रूकवाने की मांग  
sehore news
सीहोर। कोर्ट के प्रतिबंधित आदेश के बाद भी चरखा लाईन में मकान निर्माण कार्य किया जा रहा है। मकान निर्माण रूकवाने के लिए बीते दिनों वृद्धा के द्वारा एसडीएम कोर्ट में गुहार लगाई थी जिस के बाद कोर्ट ने निर्माण  कार्य   रोकने के आदेश संबंधित को दिए थे। इंग्लिशपुरा निवासरत कलावती शर्मा पति स्व.जुगलकिशोर शर्मा ने बुधवार को एसडीएम आदित्य जैन को शिकायत कर पैत्रिक संपत्ति पर अवैधानिक रूप किए जा  रहे मकान निर्माण को सख्ती के साथ रूकवाने की मांग की है। उन्होने बताया की चरखा लाईन म.न. 161 छावनी में स्थित उनके मकान पर मोहित शर्मा नामक व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर लिया है। बिना अनुमति  के मकान में  तोडफोड़ कर रहा  है। मकान का कब्जा दिलाने के लिए  7 सितंबर को नगर पालिका कार्यालय और एसडीएम को आवेदन किया था। जिस के बाद एसडीएम ने निर्माण कार्य बंद करने का आदेश दिया गया था । लेकिन 20 सितंबर से संबंधित द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। वृद्धा के द्वारा 2 सितंबर को नगरपालिका अधिकारी को भी अवैध निर्माण कार्य की शिकायत की थी । लेकिन इन लोगों ने कोई कार्यवाही नही की । जिस  से  संबंधित  कब्जादार ने अवैधानिक रूप  से बीम कालम व छत डाल दी हैं।



सहकारिता मंत्री भदोरिया का युवा यादव महासभा ने जलाया पुतला

sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय युवा यादव महासभा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के खिलाफ  अभद्र टिप्पणी करने पर बुधवार को कोतवाली चौराहा पर महासभा जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव के नेतृत्व में प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदोरिया का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा की समाज  के वरिष्ठजनों के प्रति दुव्र्यवहार किसी तरह से  बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पुतला दहन में राहुल यादव,ताराचंद यादव ,गब्बर यादव विजय यादव,उमेश यादव, यश यादव , कपिल यादव, अनुराग यादव , मनीष यादव,आकाश यादव , विनय यादव, सुनील यादव, शिवम यादव आदि  शामिल रहे।

निजी करण के खिलाफ  एलआईसी कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी आह्वान पर पूरे देश में जारी है आंदोलन
रेलवे बीएसएनएल एयर इंडिया एलआईसी में आईपीओ लाकर एवं कोल इंडिया एवं सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों सहित तमाम सरकारी दुधारू  विशालकाय  कंपनियों का निजीकरण करने पर केंद सरकार उतारू 
sehore news
सीहोर। एलआईसी अधिकारियों कर्मचारियों और अभिकर्ताओं ने बुधवार को एलआईसी कार्यालय के बाहर सरकार की निजी करण मुहिम के खिलाफ किया जोरदार संयुक्त प्रदर्शन किया। सरकार की निजी करण मुहिम के खिलाफ  एलआईसी अधिकारियों कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की। ट्रेड यूनियनों ने अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।  प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जीवन बीमा निगम के सुरेश चंद वशिष्ट ने कहा कि हम सभी अधिकारी विकास अधिकारी कर्मचारी एवं सभी अभिकर्ता एलआईसी में जो सरकार आईपीओ लेकर आ रही है एवं देश में नवरत्न दुधारू सरकारी कंपनियों की निजी करण की जो बाढ़ आ गई है उसके खिलाफ हम सब एकजुट हैं और सरकार से हमारा पुरजोर आग्रह है कि वह अपनी इस बेहद जन विरोधी देश विरोधी मुहिम को तुरंत वापस ले । ट्रेड यूनियन नेता राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि आज सरकार अपने ही पूर्व वक्तव्य के खिलाफ  देश की रेलवे बीएसएनएल एयर इंडिया एलआईसी में आईपीओ लाकर एवं कोल इंडिया एवं सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों सहित तमाम सरकारी दुधारू  विशालकाय  कंपनियों का निजीकरण करने पर उतारू है इन सभी संस्थानों ने आजादी से लेकर अब तक देश की उन्नति में अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और इन सभी उपक्रमों ने भारी मुनाफा देकर देश की अर्थव्यवस्था को बुलंदियों पर पहुंचाया लेकिन आज सरकार अपनी गलत नीतियों से पूरे देश की भारी भरकम दुधारू नवरत्न कंपनियों के खिलाफ निजी क्षेत्र के दबाव में बेचने पर उतारू हो गई है।  जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं जब तक सरकार अपने उक्त निर्णय को वापस नहीं लेती हमारा अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन होता रहेगा । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विजय, प्रभात कुमार, राकेश राठौर, राहुल कुशवाहा, गणेश प्रसाद, दीपक गजभिए, योगेंद्र कुमार दुबे, अशोक जायसवाल, हेमलता वशिष्ठ, प्रमिला शास्त्री, रविकांत कुमर,े राजेंद्र सिल्वेरियुस, खेस्स लक्ष्मीनारायण, उमेश कुशवाहा, बहादुर बालमुकुंद, दीपक सोनी, संतोष परते, रोमाना कुरेशी, गौतम शर्मा, कृष्णा प्रजापति, अनमोल यादव, गौरव वशिष्ठ शामिल रहे।

ट्राली में बैठकर बारिश में भींगते हुए पूर्व राजस्व मंत्री के घर पहुंचे खारपा के कई किसान नहीं हुई सुनवाई तो कलेक्टोरेट में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

sehore news
सीहोर। ग्राम खारपा के कई किसान बीमा कंपनी के भेदभाव से आक्रोशित होकर बुधवार को बरसते पानी में ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के घर समस्या के निराकरण के लिए पहुंच गए लेकिन पूर्व मंत्री ने किसानों को कोई तब्बजों नहीं दिया। नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।  किसानों ने सरपंच धमेंद्र मेवाड़ा के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया।   किसानों ने बताया की सरकार के द्वारा अधिकृत कंपनी ने फसल बीमा के नाम 760 रू हेक्टेयर प्रीमियम लिया लेकिन जब सोयाबीन की फसल में 80 प्रतिशत नुकसान हुआ तो बीमित राशि देने में बीमा कंपनी ने किसानों के साथ भेदभाव कर दिया। इस बात को लेकर ईछावर विधायक पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के घर पहुंचे थे लेकिन उन्होने किसानों से बात तक नहीं की बारिश में भींगे किसानों से बैठने तक के लिए नहीं कहा। विधायक ने दुव्र्यवहार किया। किसानों ने मुख्यमंत्री से बीमा कंपनी के द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे भेदभाव को बंद कराने और कम से कम 30 हजार रूपये प्रति  हेक्टेयर बीमा राशि दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में बलराम परमार, छगनलाल राठौर, अनार सिंह रघुवंशी, चेतन सिंह मेवाड़ा,हरिप्रसाद मेवाड़ा, पन्नालाल राजपूत, भादर सिंह, भगुलाल, प्रहलाद सिंह, गोविंद सिंह,  भागीरत सिंह, देवकरण सोनिया, रमेश सोनिया आदि किसान शामिल रहे।

तुलसी की खेती कर अनीता दीदी ने बनाई नई पहचान...."

tulsi-farming
तुलसी आयुर्वेदिक पद्धति में उपयोग किया जाने वाला महत्वपूर्ण पौधा है  इसकी जड़ एवं पत्तियों  का उपयोग रोग व्याधि क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है इसी के अनुक्रम में विकासखंड इछावर में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा  स्व सहायता समूह की दीदियों को सोयाबीन के साथ-साथ आईटीसी के अभिसरण से औषधीय पौधों की खेती के अंतर्गत पूजा तुलसी,अश्वगंधा आदि की फसल का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्राम बिझौली, शाहपुरा, जमुनिया फतेहपुर, सिराड़ी एवं मोगरा की लगभग 8 से 10 महिला कृषकों द्वारा सफलतापूर्वक तुलसी की खेती की जा रही है लगभग 60 से 70 दिन पश्चात आज यह पौधे 3 से 4 फीट के हो चुके हैं वर्तमान समय में प्रकृति के प्रकोप एवं बारिश की मार से सोयाबीन का उत्पाद भले ही बहुत कम हुआ है परंतु तुलसी की फसल लहलहा रही हैं तुलसी की खेती से इन महिला कृषको को ना केवल आर्थिक लाभ होता है वरन मृदा के सूक्ष्म कणों को भी लाभ पहुंचता है इन्हीं में से एक है ग्राम सिराडी की अनीता दीदी इनके द्वारा 1 एकड़ भूमि में लगभग 9000  की लागत से  तुलसी की खेती की गई जिसमें ₹300 प्रति एकड़ बीज एवं शेष गोबर खाद, निंदाई, गुड़ाई, सिंचाई आदि पर व्यय हुआ है 1 एकड़ पर खेती से 10 से 12 क्विंटल तुलसी प्राप्त हुई जिसका विक्रय लगभग 35000 से 38000 तक होता है आईटीसी के माध्यम से इन औषधीय पौधों को बाय बैक किया जाकर औषधीय निर्माण हेतु संस्था द्वारा खरीद लिया जाता है इस प्रकार अनीता दीदी द्वारा तुलसी की खेती कर ना केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी वरन खेत एवं आसपास के वातावरण को भी शुद्ध किया जा रहा है

31 व्‍यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई
वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 500 है 1 की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई, कुल मृत संख्या 29
sehore news
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 31 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 11 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति पटेल कॉलोनी, गंज, ब्रहमपुरी, गंगा आश्रम, बड़ियाखेड़ी, चाणक्पुरी, सुदामा नगर, क्षेत्र के रहने वाले है। आष्टा विकासखंड से 13 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है जो सेल कंपनी, मेहतवाड़ा, जावर, बुधवारा, कल्याणपुरा, गुराड़िया वर्मा के निवासी हैं। एक व्यक्ति आष्टा जेल से है।  नसरुल्लागंज अन्तर्गत इटावा जदीद से 1 व्यक्ति पॉजीटिव मिला हैं। इछावर अन्तर्गत 3 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जो नीलबड़ एवं महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड के निवासी हैं। बुदनी अन्तर्गत 3 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजीटिव आई है जो ककरदा, खड़ली, ट्राईडेंट कंपनी, वार्ड नंबर 12 एवं 13 के निवासी हैं। जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 500 हो गई है। आज कोविड केयर सेंटर सीहोर से 48 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 869 हो गई है। संक्रमित एक 90 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान भोपाल में मृत्यु हो गई है। उक्त महिला श्यामपुर अन्तर्गत ग्राम खंडवा की रहने वाली थी। जिले में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संख्या 29 हो गई है। आज 440 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज 63 सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। श्यामपुर से 125 सैमल लिए गए है, आष्टा से 64, नसरूल्लागंज के 93  बुदनी के 51 तथा इछावर के 44 सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1398 है जिसमें से 29 की मृत्यु हो चुकी है 869 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 500 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।  आज कुल 440 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 21624 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 18869 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 382 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1286 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 366 है जिनमें से 102 एक्टिव एवं 264 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर अन्तर्गत ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डरों को ऋण वितरण कार्यक्रम आज

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर अन्तर्गत ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डरों को ऋण वितरण कार्यक्रम 24 सितंबर 2020 को टाउनहाल परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्ट्रीट वेण्डर एवं बेरोजगार युवाओं को लाभांवित किया जाएगा।     

जिले में अब तक 1371.1 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 23 सितंबर, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 25.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1371.1 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 1625.6 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 16.2, श्यामपुर में 2, आष्टा में 14, इछावर में 58, नसरुल्लागंज में 15, बुधनी में 47, रेहटी में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1514.4, श्यामपुर में 930, आष्टा में 1353.6,  जावर में 1142,  इछावर में 1373,  नसरुल्लागंज में 1255, बुदनी में 1563 एवं रेहटी में 1838 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 1919.2, श्यामपुर में 1478.2, आष्टा में 1621, जावर में 1266.9, इछावर में 1615, नसरुल्लागंज में 1857,  बुधनी में 1526 रेहटी में 1721.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

24 सितंबर से कृषि उपज मंडी अनिश्चितकाल के लिए बंद  

कृषि उपज मंडी समिति सीहोर सहायक संचालक/सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन एवं फल-सब्जी व्यापारी संघ द्वारा दिए गए पत्र अनुसार 24 सितंबर से अनिशिचितकाल तक के लिए कृषि उपजों, अनाज एवं लहसून-प्याज की नीलामी पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है एवं नीलामी कार्य बंद रहेगा। समस्त किसानों से अपील की गई है कि 24 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल तक अपनी कृषि उपज आदि मंडी प्रांगण में विक्रय के लिए नहीं लाएं।  

किसानों को फसल बीमा में न्यूनतम राशि का निर्धारण किया जाएगा 

प्रदेश में किसानों को फसल बीमा योजना का यथोचित लाभ दिलाए जाने के लिए जल्द ही न्यूनतम बीमा राशि का निर्धारण किया जाएगा। वर्तमान में भी प्रयास किए जा रहे हैं कि किसानों को सम्मानजनक राशि का भुगतान बीमा योजना अंतर्गत किया जाए। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश के विभिन्न अंचलों के जिलों में औसतन रूप से किसानों को फसल बीमा योजना का न्यूनतम लाभ बेहतर तरीके से दिया गया है। सीहोर में जिले में औसतन 13,999 रुपए, अनुपपुर 5268 रुपए, बैतूल में 10,804 रुपए, बुरहानपुर में 49,360 रुपए, धार में 16,362 रुपए, हरदा में 20728 रुपए, होशंगाबाद में 16,772 रुपए, इंदौर में 19,664 रुपए, झाबुआ में 1228 रुपए, पूर्वी निमाड़ खंडवा में 10,232 रुपए, पश्चिम निमाड़ खरगोन में 3397 रुपए, शहडोल में 5774 रुपए और उमरिया जिले में 5763 रुपए औसतन प्रति किसान बीमा राशि का भुगतान किया गया है। शीघ्र ही प्रदेश में किसानों को सम्मानजनक न्यूनतम बीमा राशि के भुगतान के लिए आवश्यक निर्णय लिए जा कर बीमा राशि के भुगतान की प्रक्रिया को निर्धारित कर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।  

आईटीआई-त्रृटि सुधार और नवीन पंजीयन की तिथि 28 तक

प्रदेश में स्थित समस्त आईटीआई में नवीन सत्र अगस्त 2020 में प्रवेश के लिए एक व दो वर्षीय व्यवसाईयों में विभिन्न कोर्स में ऐसे अभ्यर्थी, जिनका फार्म में त्रुटी होने के कारण प्रवेश नहीं हो सका अथवा देर से पता होने के कारण पंजीयन नहीं करा सके। ऐसे विद्यार्थियों के लिए 28 सितंबर तक तिथि बढ़ाई गई है। इस दौरान विद्यार्थी त्रुटि सुधार एवं नवीन पंजीयन ऑनलाईन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कौशल विकास संचालनालय की वेबसाईट www. mpskills. gov. in www. dsd. mp.gov. initi. mponline.gov.inपर जानकारी प्राप्त सकते है।  

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151 वीं जयंती के अवसर पर मनाया जाएगा "मद्य निषेध सप्ताह" 

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर "मद्य निषेध सप्ताह" (2 से 8 अक्टूबर 2020) का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों/पदार्थों के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना है, ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए वातावरण एवं चेतना निर्माण हो सके। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के तहत किसी भी प्रकार का आयोजन समारोह आयोजित किया जाने पर प्रतिबंध है। "मद्य निषेध सप्ताह" के अवसर पर महात्मा गांधी की जयंती पर वर्चुअल व्याख्यान, वेवीनार आदि आयोजित कराएं जाएंगे।  

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिये आवेदन 31 अक्टूबर तक

उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीस स्टूडेंट की नवीन छात्रवृत्ति के लिये छात्र 31 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण टॉप 20 पर्सेंटाईल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिये एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केवल ऑनलाइन आवेदन ही कर सकेंगे। सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिये दिशा-निर्देश मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in एवंa http://www.scholarships.gov.in (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) पर उपलब्ध है।    

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता 11 अक्टूबर को

भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत 11 अक्टूबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिये जिले से ऐसी बालिकाओं का चयन किया जाना है। जिसने कोविड-19 के दौरान जनजागरूता एवं संक्रमण से बचाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। उक्त बालिकाओं के कार्यों का प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर किया जावेगा। साथ ही एक ऑनलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले इच्छुक बालिका प्रतिभागी अपनी संपूर्ण जानकारी,सफलता की विस्तृत कहानी के साथ दिनांक 03 अक्टूअबर 2020 जमा करावें। साथ ही संबंधित प्रतिभागी बालिकायें अंतराष्ट्रीय बालिकादिवस 11 अक्टूबर 2020 के अवसर पर mygov.in पर ऑनलाइन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सहभागी बनें।   

कोई टिप्पणी नहीं: