अधिकारों का ज्ञान हमें मजबूत बनाता है - न्यायाधीश दिनेश खटीक
दतिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के तत्वावधान में आयोजित की गई बच्चों के साथ ऑनलाइन शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर परिचर्चा आयोजित। परिचर्चा माननीय श्रीमती सुनीता यादव जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में एवं माननीय श्री दिनेश खटीक एडीजे/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में पीएलव्ही रामजीशरण राय, पीएलव्ही बलवीर पांचाल, पीएलव्ही सरदारसिंह गुर्जर व पीएलव्ही शैलेन्द्र सविता के संयोजन में आयोजित की गई। आयोजित परिचर्चा में एडीजे श्री दिनेश खटीक द्वारा बच्चों से कोरोना काल में उनके अनुभव जाने व उनसे वर्तमान शैक्षणिक स्थिति के बारे में जाना। पीएलव्ही/ समाजसेवी रामजीशरण राय द्वारा बच्चों से ऑनलाइन शिक्षा के बारे बारे में जानते हुए अच्छे और बुरे परिणामों के बारे में जानने का प्रयास किया जिसमें बच्चों ने बताया नेटवर्क की दिक्कत होती है, बीच-बीच में आवाज चली जाती है, पैक में रोज जो डाटा मिलता है वह डाटा कम पड़ जाता है, आंखों पर जोर पड़ता है, घर मे एक ही मोबाइल है, एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है, और क्लासरूम जैसी स्थिति में हम लोग नहीं पढ़ पा रहे हैं। सरदार सिंह गुर्जर द्वारा बच्चों से जाना तो बच्चों ने बताया बताया कुछ को क्वेरी होती हैं उनको स्पष्ट नहीं कर पाते हैं। बलवीर पांचाल के संयोजन में उपस्थित बालक बालिकाओं ने न्यायाधीश महोदय से चित्रकला प्रतियोगिता कराने की बात कही जिस पर न्यायाधीश महोदय द्वारा सहमति प्रदान की गई। उनके द्वारा बताया गया कि आगामी अक्टूबर माह में बच्चों के साथ एक ऑनलाइन परिचर्चा बाल अधिकारों पर की जाएगी जिसमें अन्य विषय विशेषज्ञ न्यायाधीशों को आमंत्रित कर संवाद किया जाएगा। परिचर्चा में मनु गुर्जर, अरमानसिंह यादव, बृज कुंवर पाँचाल, जयेश गुर्जर, अटल गुर्जर, आराध्या सिंह यादव, अभय सिंह दांगी, उदय दांगी, सरल तलरेजा, देबू गुर्जर, रोशनी कुशवाहा, रोशनी कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा, रागनी कुशवाहा, साधना नामदेव, भरत नामदेव, शनी बाल्मीक, रोहित मांझी सहित 33 बच्चों ने ऑनलाइन परिचर्चा में अपने प्रश्न रखें और अपने अनुभव व्यक्त किए। उक्त जानकारी रामजीशरण राय पीएलव्ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया, संचालक स्वदेश ग्रात्मोथान समिति द्वारा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें