मुम्बई 17 सितंबर, विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच रिएल्टी, धातु, बैंकिंग आदि क्षेत्र में हुई भारी बिकवाली के दबाव में गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323 अंक लुढ़ककर 38,979.85 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.30 अंक फिसलकर 11,519.25 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे की घोषणा से दुनियाभर के शेयर बाजारों में हताशा दिखाी और घरेलू शेयर बाजार भी इस निराशा से उबर नहीं पाये। सेंसेक्स आज गिरावट में 39,120.64 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 39,234.81 अंक के दिवस के उच्चतम और 39,926.34 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.82 प्रतिशत लुढ़ककर 38,979.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र चार कंपनियों में आज लिवाली देखी गयी और शेष 26 कंपनियों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी भी गिरावट में 11,539.40 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,587.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,498.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह दिवस की अपेक्षा 0.74 प्रतिशत लुढ़ककर 11,519.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से मात्र 12 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि 38 कंपनियों के शेयरों के दाम औंधेमुंह गिर गये। हालांकि, दवा कंपनी डॉ रेड्डीज आज भी सबसे कमाऊ कंपनी रही जबकि हिंडाल्कों को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा।
शुक्रवार, 18 सितंबर 2020
सेंसेक्स 323 अंक लुढ़का,निफ्टी 85 अंक उतरा
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें