नयी दिल्ली 16 सितंबर, विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच देश में कोरोना वैक्सीन से संबंधित सकारात्मक खबरों तथा रिएल्टी और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 258. 50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी में 39,302.85अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.75 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी में 11,604.55अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान में और शेष 12 लाल निशान में रहीं। निफ्टी की 50 में 29 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं जबकि दो कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुईं। सेंसेक्स बढ़त में 39,161.01 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 39,359.51 अंक के दिवस के उच्चतम और 39,037.96 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की अपेक्षा 258.50 अंक की बढ़त में 39,302.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी गिरावट में 11,538.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11538.45 अंक के दिवस के निचले और 11,618.10 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 82.75 अंक की बढ़त बनाता हुआ 11,604.55 अंक पर बंद हुआ। डॉ रेड्डी निफ्टी की सबसे कमाऊ कंपनी रही। कंपनी के शेयर करीब साढ़े चार प्रतिशत उछल गये। कारोबारी विश्लेषकों के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भारत में दोबारा कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरु करने की भारतीय औषधि महानियंत्रक से मंजूरी मिलने और डॉ रेड्डी द्वारा रूस की कोरोना वैक्सीन के 10 करोड़ डोज खरीदने संबंधी समझौता करने की खबरों से निवेशकों में सकारात्मकता रही।
गुरुवार, 17 सितंबर 2020
सेंसेक्स 259 अंक उछला; निफ्टी में 83 अंक की तेजी
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें