मुंबई 15 सितंबर, विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 287.72 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 39,044.35 अंक पर पहुँच गया। गत 02 सितंबर के बाद पहली बार सेंसेक्स 39 हजार अंक के पार पहुँचा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.75 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,580.21 अंक पर बंद हुआ जो 03 सितंबर का उच्चतम स्तर है। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.85 प्रतिशत चढ़कर 15,014.74 अंक पर और स्मॉलकैप 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 15,363.57 अंक पर बंद हुआ। रियलिटी समूह को छोड़कर बीएसई में अन्य सभी समूहों के सूचकांक हरे निशान में रहे। दूरसंचार, स्वास्थ्य और बैंकिंग समूहों में अधिक तेजी रही। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर चार फीसदी से अधिक चढ़ा। भारतीय एयरटेल, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और सनफार्मा के शेयरों में भी दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। टाइटन और मारुति सुजुकी के शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूटे। अधिकतर एशियाई शेयर बाजारों में तेजी रही। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.65 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.38 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। वहीं, जापान के निक़्केई में 0.44 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.88 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.23 प्रतिशत मजबूत हुआ।
मंगलवार, 15 सितंबर 2020
सेंसेक्स 288 अंक, निफ्टी 82 अंक उछला
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें