12 सितंबर से रेलवे चलाएगी विशेष ट्रेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 सितंबर 2020

12 सितंबर से रेलवे चलाएगी विशेष ट्रेन

spaicial-trin-run-from-12
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने एक बड़ा एलान किया है। रेल मंत्रालय ने 12 सितंबर से 80 नई ट्रेनों को चलाने का बड़ा फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि भारतीय रेलवे देश में 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि 12 सितंबर से जो 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं, उसके लिए 10 सिंतबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि वह विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी करेंगे जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेनें चलायी जाएंगी। 



उन्होंने ये भी बताया कि राज्य सरकारों द्वारा अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। देश में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे ने पहले ही सभी पैसेंजर ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया था। रेलवे ने कहा था कि सभी नियमित पैसेंजर ट्रेनें अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी। हालांकि, 230 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: