दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ के बैनर तले छात्रों ने आज विश्वविद्यालय मुख्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया एवं धरना दिया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालयों छात्रों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। कोरोनावायरस बाढ़ के कारण छात्रों का पहले ही बहुत नुकसान हो चुका अब बिना विलंब के छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए अन्यथा पुनः सेशन विलंब से चलने लगेगा। बाद में कुलसचिव निशीथ राय के साथ छात्र संघ के 5 पदाधिकारियों के साथ 10 सूत्री मांग पर वार्ता हुई। वार्ता में प्रॉक्टर डॉक्टर अजीत कुमार चौधरी पूर्वविधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी शामिल रहे। कुलसचिव ने छात्र संघ के पदाधिकारियों को उनकी मांगों को कुलपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। कुलसचिव का कहना था कि बगैर कुलपति के आदेश या सहमति के वह छात्रों की मांग पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। विभिन्न मांगों पर सहमति भी बनी और कुलसचिव ने कहा कि कुल पति के मुख्यालय आने पर हुए सारी बातों से कुलपति को अवगत करा देंगे।
शुक्रवार, 4 सितंबर 2020
दरभंगा : लनामिवि में छात्रों अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें