पटना : बिहार में उद्घाटन से पहले लगातार टूट रहे पुलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पुल-पुलिया के निर्माण पर बिहार को लूट रही है। बिना पहुँच पथ के पुल-पुलिया बनाकर निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार जारी है। तेजस्वी ने कहा कि गोपालगंज में 263 करोड़ और 509 करोड़ दो बड़े सेतु टूटने के बाद फिर किशनगंज में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन पुल टूट गया। समझ नहीं आता इस सरकार में लगातार पुल कैसे टूट रहे है? किसी भी निर्माण और पुल का सर्वप्रथम डिजाइन बनवाया जाता है। निर्माण से पहले स्थल का निरीक्षण कर मिट्टी जांच (Soil test) किया गया होगा, उसके बाद पुल के पिलर के फाउंडेशन (foundation) के डेप्थ (Depth) का डिजाइन किया गया होगा, उसके बाद डेक स्लैब (Deck Slab) आदि का डिज़ाइन (Design) हुआ होगा। आवागमन को देखते हुए छोटी बड़ी नदियों के पानी के बहाव के जरुरत के अनुसार ब्रिज का निर्माण होता है। सत्ता पक्ष के किसी भी व्यक्ति को बिना तकनीकी (Technical) जानकारी के डैमेज ब्रिज (Damage Bridge) के विषय में नहीं बोलना चाहिए कि नदी में अधिक पानी के कारण पुल ध्वस्त हुआ है इत्यादि। विशेषज्ञों की राय है कि पुल के नींव की गहराई के अनुसार कार्य नहीं करके बल्कि नदी के तट पर ही हल्का खुदाई किया गया है और नींव के कार्य में ठेकेदार एवं अभियंताओं के मिलीभगत से करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है, साथ ही ध्वस्त पुल से स्पष्ट होता है कि पुल के नींव के ऊपर किया गया कार्य भी गुणवत्ता एवं मापदंड के अनुसार नहीं किया गया है। हज़ारों करोड़ के लगातार टूटते पुलों और पथों के घोटालों के लिए भ्रष्ट नीतीश सरकार दोषी है।
शनिवार, 19 सितंबर 2020
बिहार : टूटते पुलों और पथों के घोटालों के लिए नीतीश : तेजस्वी
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें