बिहार : तेजस्वी ने रघुवंश को किया याद, दी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 सितंबर 2020

बिहार : तेजस्वी ने रघुवंश को किया याद, दी श्रद्धांजलि

  • पिता जी के जेल जाने के बाद आप चंद लोग ही तो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे हैं 

आदरणीय रघुवंश बाबू! अभी चंद दिन पहले ही तो AIIMS में जाकर आपसे बात हुई थी। मेरे द्वारा जल्द स्वस्थ होने की बात कहने पर आपने कहा था जल्द बाहर आकर साथ में कड़ा संघर्ष करेंगे। पिता जी के जेल जाने के बाद आप चंद लोग ही तो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे है।अचानक चले गए आप और मुझे लगभग अकेला कर गए....
tejaswi-remember-rghuvansh
पटना। पटना पहुँचने पर नम आँखों रघुवंश बाबू की अगवानी अनगिनत लोगों ने किया। तेजस्वी यादव,जगदानंद सिंह,आलोक मेहता, पप्पू राय, भाई धर्मेंद्र,रामानंद राय आदि राजद के कार्यकर्ता अतीत के यादों के साथ अभिभावक आदरणीय स्वर्गीय श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तेजस्वी ने कहा कि आदरणीय रघुवंश बाबू के पास अभी चंद दिन पहले ही तो दिल्ली AIIMS में जाकर आपसे मुलाक़ात हुई थी। मेरे द्वारा जल्द स्वस्थ होने की बात कहने पर आपने कहा था जल्द बाहर आकर साथ में कड़ा संघर्ष करेंगे। पिता जी के जेल जाने के बाद आप चंद लोग ही तो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे है।अचानक चले गए आप और मुझे लगभग अकेला कर गए। राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ।आप समस्त राजद परिवार के पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत व गरीब की आवाज बने रहे। रघुवंश बाबू की क्रांतिकारी समाजवादी धार राजद के हर कार्यकर्ता के चरित्र में है। उनकी गरीब के प्रति चिंता, नीति, सिद्धांत, कर्म, और जीवनशैली हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी। राजद को अपनी मेहनत और वैचारिक दृष्टिकोण से सिंचने वाले कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन। आपकी कमी राजद व देश को सदैव खलेगी। 



प्रियतम सिंह ने कहा रघुवंश बाबू नहीं रहे  खाटी जमीन से जुड़े नेता का यूं ही चले जाना  व्यतीत करता है  परमपिता  परमेश्वर उनकी आत्मा को  अपने चरणों में स्थान दे l डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन राष्ट्र और बिहार को अपूरणीय क्षति। विनम्र श्रद्धान्जलि। आप सबो के प्रेरणास्रोत बन दिलों में रहेंगे। सचिन कुमार सिंह ने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई..प्राण जाए पर वचन न जाई... सर आपने इस वाक्य को सच में पूरा किया 32 साल से RJD को सिचा अपने खून पसीने से बिना जात पात के न्याय किया आप सच्चे सिपाही थे राजद के आपको पूरा बिहार याद करेगा यह क्षति भरपाई करना मुश्किल है रघुवंश प्रसाद सिंह जी को  भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि। सुबोध कुमार पाठक ने कहा कि आप दोनों भाई इनको कहीं का नहीं छोड़े बत्तीस साल के आपके पापा के साथ दोस्ती की मिशाल पारिवारिक दोस्ती को बेइज्जत करके सब खत्म कर दिया।इनकी बद्दुआ आप दोनों भाई को राजनीतिक कैरियर ख़तम हो जाएगी बुजुर्ग का सम्मान करना सीखें वो संस्कार आप दोनों भाईयों में कहां।  मनीष कुमार यादव ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह श्री लालू प्रसाद यादव जी के हनुमान कहे जाने वाले राजद के वरिष्ठ नेता श्री रघुबंश प्रसाद सिंह जी का निधन की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ ! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे! जीवन में कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने दिल के सबसे करीब की खोकर भी संभालना पड़ता है! स्तब्ध हूं! नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी।

कोई टिप्पणी नहीं: