पटना : तेजप्रताप यादव को लेकर लम्बे समय विधानसभा सीट बदलने की अटकलें लगाई जा रही थी। आख़िरकार तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए तेजप्रताप यादव ने अपनी विधानसभा सीट बदलने का फैसला किया है। तेजप्रताप यादव 2020 का विधानसभा चुनाव महुआ सीट के बजाय हसनपुर विधानसभा सीट से लड़ना चाहते हैं। तेजप्रताप ने सीट बदलने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक ट्वीट के माध्यम से दिया है।
तेजप्रताप ने एक पोस्टर ट्वीट करते हुए कहा कि हर घर होगा तेज संवाद। कल दिनांक 07/09/2020 को आ रहा हूँ हसनपुर विधानसभा क्षेत्र। यानी 7 सितम्बर को तेजप्रताप यादव हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर जनता से संवाद करेंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले तेजप्रताप यादव विभिन्न मसलों को लेकर जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी व राजद सुप्रीमों लालू यादव से मिले थे। इस दौरान तेजप्रताप अपनी सीट बदलने की भी बातें की थी। दूसरी तरफ तेजस्वी भी नहीं चाहते थे कि तेजप्रताप इस बार महुआ सीट से चुनाव लड़ें। जानकार बताते हैं कि इस बार महुआ से तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय चुनाव लड़ सकती है। इसके अलावा महुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता तेजप्रताप यादव से इस बात से नाराज हैं कि वे जीतने के बाद क्षेत्र आना मुनासिब नहीं समझे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें