न्यूयार्क, 14 सितम्बर, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ रविवार को दो सेट से पिछड़ने और निर्णायक सेट में 3-5 से पीछे रहने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 (6) से जीत हासिल कर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के नए बादशाह बन गए। दूसरी सीड और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी थिएम का यह पहला ग्रैंड स्लेम खिताब है। यह पहला यूएस ओपन फाइनल था जिसका फैसला पांचवें सेट के टाई ब्रेक में हुआ। थिएम ने 8-6 से टाई ब्रेक अपने नाम किया और नए चैंपियन बन गए। 27 वर्षीय थिएम ओपन युग में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए खिताब जीता है। वह ओपन युग में 55वें ग्रैंड स्लेम चैंपियन और ओवरआल 150वें ग्रैंड स्लेम चैंपियन बने हैं। विजेता बनने के बाद थिएम ने कहा, “हमने 2014 से एक-दूसरे को जानना शुरू किया था और हमारे बीच अच्छी दोस्ती हो गयी थी जो धीरे-धीरे कोर्ट पर जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता में बदल गयी। फाइनल में हम दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया और मुझे लगता है कि काश दो विजेता होते। हम दोनों ही इसके हकदार थे।” थिएम ने चार घंटे एक मिनट तक चले मुकाबले में पहली बार ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम किया। थिएम इसके साथ ही हमवतन थॉमस मास्टर की श्रेणी में आ गए हैं जिन्होंने 1995 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था और कोई ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाले पहले ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी थे। थिएम इससे पहले तीन ग्रैंड स्लेम फाइनल हारे थे जिसमें इस साल का ऑस्ट्रेलियन ओपन शामिल था जिसमें वह विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच पांच सेटों के संघर्ष में हारे थे। थिएम 2018 और 2019 में लगातार दो वर्ष फ्रेंच ओपन में उपविजेता रहे थे।
मंगलवार, 15 सितंबर 2020
थिएम बने यूएस ओपन के नए बादशाह
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें