कांग्रेस पार्टी एवं विधायक की मांग पर जिला प्रशासन ने फसल बीमा की अधिसूचना जारी की।
विदिशाः- विधायक शशांक भार्गव के नेतृव में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनंाक 31.08.2020 को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर मांग की गई थी कलेक्टर महोदय द्वारा प्रकृतिक आपदा से हुए नुकसान की अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर बीमा कंपनी को भेजा जावे, जिससे की बीमा कंपनी खड़ी फसलों में सर्वें का कम कर सके। विधायक भार्गव ने बताया कि पिछले वर्ष, अतिवर्षा से प्रभावित हुई फसलों के नुकसान का बीमा क्लेम दिलवाने के लिए कमलनाथ सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कराये गये थे। जिससे अब किसानो को बीमा कंपनी द्वारा क्षतिपूर्ति राशि मिलने जा रही है। इस वर्ष भी अधिसूचना जारी होने से अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों की क्षति पूर्ति राशि किसानो को मिल सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें