विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 18 सितम्बर

वनाधिकार उत्सव का आयोजन आज 
जिले के तीस हितग्राहियों को भोपाल में तथा शेष 65 को जिला स्तरीय कार्यक्रम में वनाधिकार अधिनियम के पट्टो का वितरण   
प्रदेश में 16 से 23 सितम्बर तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागो से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी के तहत शनिवार 19 सितम्बर को वन अधिकार अधिनियम के पट्टो का वितरण हितग्राहियों को किया जाएगा। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के तीस हितग्राही शामिल होंगे। अन्य जिलो के साथ-साथ विदिशा जिले के तीस हितग्राहियों को भी मुख्यमंत्री जी द्वारा वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टो का वितरण मौके पर किया जाएगा। विदिशा जिला स्तरीय कार्यक्रम बासौदा के एलबीएस कॉलेज परिसर में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। बासौदा विधायक श्रीमती लीना टप्पू जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा हितग्राहियों को कार्यक्रम में पट्टो का वितरण किया जाएगा।  वन अधिकार अधिनियम के पट्टे वितरण हेतु नियुक्त नोडल वन विभाग के एसडीओ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल 95 हितग्राहियों को वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टो का वितरण किया जाएगा। जिसमें से तीस हितग्राहियों को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में तथा शेष 65 हितग्राहियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा  वनाधिकार अधिनियम के पट्टो का वितरण किया जाएगा। 

स्वसहायता समूहों को ऋण वितरण समारोह रविवार को  जिले के 147 समूहों को ऋण वितरण होगा   

प्रदेश में 23 सितम्बर तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागो से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी के तहत रविवार 20 सितम्बर को स्वसहायता समूहो के सशक्तिकरण हेतु ऋण वितरण हितग्राहियों को किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर उपरोक्त कार्यक्रम जिला पंचायत के सभागार कक्ष में 11 बजे से आयोजित किया गया है। अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जिले के 147 समूहों को कुल दो करोड़ की राशि का ऋण वितरण के स्वीकृति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदाय किए जाएंगे। जिला मुख्यालय के साथ-साथ 32 स्थलों पर उपरोक्त कार्यक्रम एक साथ आयोजित किया गया है। 

वन क्लिक से बीमा की राशि किसानो के खातो में जमा हुई    

vidisha news
प्रदेश में 23 सितम्बर तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागो से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब कल्याण सप्ताह के तहत आज शुक्रवार 18 सितम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से किसानो को बीमा राशि का वितरण किया है। मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण कार्यक्रम स्थलों पर किया गया है। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि किसान हितैषी मुख्यमंत्री जी सदैव किसानो के प्रति चिन्तित रहते है। किसानो के लिए हर संभव मदद मिले इसके लिए प्रदेश में नवाचार के नाम से जाने जा रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी किसानो की हर तकलीफ को महसूस कर निदान की पहल करते है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने विदिशा में आई बाढ की सतत जानकारी लेते हुए पीड़ित किसानो को ढांढस बंधाया है। आज किसानो को वन क्लिक के माध्यम से बीमा की राशि उनके खातो में जमा कराई है।कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ पंकज जैन के अलावा कृषकगण तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में विभाग के उप संचालक श्री एएस चौहान ने आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित किया तथा सहायक संचालक श्री महेन्द्र ठाकुर ने आंगतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

प्रदेश की ओवरऑल ग्रेडिंग में विदिशा जिला द्वितीय स्थान पर 

ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित एवं क्रियान्वित विभागीय योजनाओं की अगस्त 2020 की प्रदेश स्तरीय ग्रेडिंग जारी की गई है जिसमें विदिशा जिला ओवरआल ग्रेडिंग के मामले में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दया सिंह ने बताया कि विदिशा जिले को ओवर आल ग्रेडिंग के मामले में 4.28 औसत अंक प्राप्त हुए है। हालांकि प्रथम चार जिलो के औसत अंक एक समान है। विदिशा जिले को एसआरएलएम, एनआरईजीएस, टीएमएवाय सहित प्रत्येक में बी-बी ग्रेड, एमडीएम, एसबीएम, पंचायतों के लिए क्रमशः ए-ए ग्रेड जबकि वाटर शेड के कार्यो हेतु सी ग्रेड प्राप्त हुई है इस प्रकार जिले को ओवरआल ए प्लस समेकित ग्रेडिग प्राप्त हुई है। प्रदेश स्तरीय जारी ओवरआल ग्रेडिंग में प्रथम चार जिले क्रमशः मंदसौर, विदिशा, अशोकनगर एवं मण्डला के द्वारा औसतन अंक एक समान 4.28 तथा सभी चारो जिलो ने ए प्लस समेकित ग्रेडिंग प्राप्त की है। 

धार्मिक कार्यक्रमों-त्यौहारो के लिए दिशा निर्देश जारी

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रदेश के गृह विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश धार्मिक कार्यक्रमों एवं त्यौहारो के आयोजनो के संबंध में जारी किए गए है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन में प्रदेश के अपर मुख्य गृह सचिव डॉ राजेश राजौरा द्वारा के द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारियों को धार्मिक कार्यक्रमों तथा त्यौहारो के आयोजनो के परिपेक्ष्य में जारी किए गए है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन ने गृह विभाग द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशो की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में भी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जो धार्मिक कार्यक्रमों एवं त्यौहारो के आयोजन के संबंध में जारी किए गए है का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने क्षेत्राधिकार में विधि अनुरूप धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता तथा अन्य विधान अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर डॉ जैन ने गृह मंत्रालय के जारी आदेश के संबंध में समस्त एसडीएमों को भी पालन कराए जाने के निर्देश प्रसारित किए है। जारी निर्देश में उल्लेख है कि आगामी माहो में दुर्गा पूजन आदि पर्व प्रदेश के साथ-साथ जिले में मनाए जाएंगे तथा इस हेतु सार्वजनिक स्थानो पर प्रतिमा एवं झांकियों की विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर स्थापना की जाएगी। अतः उपरोक्त के परिपेक्ष्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु त्यौहारो एवं धार्मिक आयोजनो के परिपेक्ष्य में जारी निर्देश निम्नानुसार है।  विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमा की ऊंचाई अधिकतम छह फीट होगी तथा पंडाल का साईज 10 वाय 10 फीट  अधिकतम रखा जा सकेगां सभी मूर्तिकारो को तत्काल आवश्यक रूप से अवगत करा दिया जाए कि प्रतिमा की ऊंचाई छह फीट या उससे कम रखा जाना बंधनकारी है। सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिनांक 29 अगस्त 2020 तथा गृह विभाग मध्यप्रदेश शासन के दिनांक एक सितम्बर के परिपत्रों अनुसार 100 से कम व्यक्तियों के आयोजन किए जा सकेंगे तथा इसके लिए आयोजक को जिला प्रशासन से पूर्वानुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी धार्मिक, सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही गरबा के आयोजन नहीं हो सकेंगे। लाउड स्पीकर बजानेउ के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। मूर्ति विसर्जन के लिए दस से अधिक व्यक्तियों के समूह को अनुमति प्रदान नही की जाये। इसके लिए संबंधित आयोजकों को पृथक से जिला प्रशासन से लिखित अनुमति पूर्व से प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा।  जिला प्रशासन द्वारा विसर्जन के लिए अधिक से अधिक उपयुक्त स्थानो का चयन किया जाए ताकि विसर्जन स्थल पर कम भीड़ हो। विसर्जन की विकेन्द्रीकृत व्यवस्था पर भी जिला शांति समिति तथा जिला क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी में भी विचार किया जा सकता है। सार्वजनिक स्थानो पर कोविड संक्रमण से बचाव के तारतम्य में झांकियो, पंडालो, गरबा, विसर्जन के आयोजनो में श्रद्वालु फेस कवर, सोशल डिस्टेन्सिग एवं सेनेटाईजर का प्रयोग के साथ ही तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जावें। समस्त दुकाने रात्रि आठ बजे तक खुलने की अनुमति होगी। केमिस्ट, रेस्तरां, भोजनालय, राशन एवं खान-पान  से संबंधित दुकाने आठ बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती है। रात्रि साढे दस बजे से सुबह छह बजे तक अकारण आवागमन ना हो इसके लिए नियमित रूप से पेट्रोलिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दुकानो का निरन्तर निरीक्षण कराया जाए दुकान संचालकों से अपेक्षा है कि वह स्वंय मास्क पहने तथा ग्राहकों के उपयोग के लिए सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेन्सिग के लिए एक-एक गज की दूरी पर घेरे बनाए। ऐसा नही करने वाले संचालकों के विरूद्व नियमानुसार जुर्माना एवं अन्य दाण्डिक कार्यवाही की जायें। 

एक लाख से अधिक कृषक लाभांवित 

मुख्यमंत्री जी द्वारा आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से किसानो के बैंक खातो में बीमा की राशि जमा कराई है कि जानकारी देते हुए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एएस चौहान ने बताया कि विगत वर्ष खरीफ 2018 की फसल बीमा दावा राशि 62915 किसानो को रूपए 127.08 करोड़ तथा रबी 2018-19 की फसल बीमा दावा राशि 49727 किसानो के बैंक खातो में 58.09 करोड़ का भुगतान किया गया है जबकि वर्तमान में बीमा कंपनी द्वारा खरीफ 2019 में कृषकों की फसलों में हुई क्षति के विरूद्व जिले के एक लाख 813 कृषकों को राशि 343.35 करोड़ फसल बीमा दावा राशि का भुगतान किया जा रहा है। 

1.75 लाख कृषको ने बीमा कराया

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एएस चौहान ने बताया कि खरीफ 2020 से बीमा योजना में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिसके अनुसार ऋणी तथा अऋणी कृषकों के लिए बीमा कराया जाना ऐच्छिक किया गया है। जिसके अंतर्गत खरीफ 2020 में जिले के एक लाख 75 हजार 324 कृषकों द्वारा बीमा कराया गया है। जिसमें सहकारी बैंक के एक लाख 14 हजार 157 ने तथा राष्ट्रीयकृत बैंको में 61 हजार 167 कृषकों द्वारा बीमा की प्रीमियम जमा कराई गई है। कुल कृषको में एक लाख 38 हजार 418 ऋणी कृषक तथा 36 हजार 906 अऋणी कृषकों के द्वारा बीमा कराया गया है। 

विश फाउण्डेशन द्वारा सामग्री प्रदाय 

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन को आज कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री के कार्टन विश फाउण्डेशन एवं पीफीजर अपजोन के द्वारा प्रदाय कराई गई है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि विश फाउण्डेशन के द्वारा जिले को पीपीई किट, हेण्डग्लब्स, एन-95 मास्क, थ्री लेयर मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईड सोल्यूशन एवं हेण्ड सेनेटाइजर निःशुल्क प्रदाय किए है। जिसका उपयोग जिला अस्पताल, यूपीएससी के स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए वितरित किया जाएगा। कलेक्ट्रेट में सामग्री प्रदाय के दौरान डीपीएम श्री आसुतोष घुटे, एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ शोएब खान, स्टोर कीपर श्री विजय नकुल, मीडिया अधिकारी श्री बीएस दांगी के अलावा श्री हेमंत कुलश्रेष्ठ, श्री हरिओम वर्मा, श्री आरपी मिश्रा मौजूद रहें। 

तीन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन ने तीन प्रकरणों में जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के प्रतिवेदन पर जिन तीन प्रकरणों में जिला बदर की कार्यवाही की गई है। उनमें अनावेदक श्रीराम पुत्र नवल अहिरवार, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम रीछई थाना त्योंदा, अनावेदक निर्वेश पुत्र काशीराम मैना, उम्र 32 वर्ष निवासी सेनपा थाना राहतगढ़ जिला सागर, हाल कस्बा बागरोद थाना त्योंदा जिला विदिशा को तथा अनावेदक रामभान पुत्र मुन्नालाल यादव, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम उनारसीकलां थाना उनारसीकलां जिला विदिशा शामिल है। तीनो प्रकरणों के अनावेदकों को विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से क्रमशः एक-एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किये गए है। 

रोजगार मेलो में 1876 का चयन हुआ

vidisha news
विदिशा जिले के सातो विकासखण्ड मुख्यालयों पर एक दिवसीय रोजगार मेलो का आयोजन किया गया था लगातार सात दिनों तक आयोजित रोजगार मेलो की जानकारी देते हुए कौशल उन्नयन व रोजगार की जिला प्रबंधक सविता रघुवंशी तथा जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ रिचा जैन ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड के रोजगार मेले में 10 से 11 प्रायवेट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर कंपनियें में आवश्यकता के अनुरूप शैक्षणिक योग्यताधारी युवक-युवतियों का चयन किया है। वही रोजगार मेलो में शामिल होने वाले सभी युवक युवतियों को स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारियां देते हुए साहित्य उपलब्ध कराया गया है। रोजगार मेला प्रभारी सविता रघुवंशी ने बताया कि जिले के सातो विकासखण्डो में कुल 2442 युवक युवतियों के द्वारा पंजीयन कराया गया था जबकि रोजगार मेलो में से पंजीकृत युवक युवतियों में से 1836 का चयन निजी कंपनियों के द्वारा किया गया है। विकासखण्डवार पंजीकृत व चयनितों की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा विकासखण्ड में सर्वाधिक 571 के द्वारा पंजीयन कराया गया है वही 473 का चयन हुआ है। इसी प्रकार बासौदा में 283 में से 212 का, नटेरन में 259 में से 215 का, लटेरी में 286 में से 196, सिरोंज में 385 में से 278 का, कुरवाई में 284 में से 215 का तथा ग्यारसपुर विकासखण्ड में 374 युवक युवतियों के द्वारा पंजीयन कराया गया था जिसमें से 247 का चयन निजी कंपनियों के द्वारा किया गया है। 

आशा चयन सूची जारी

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी आशा का चयन किया गया है कि जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि चयनित सूची संबंधित कार्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा कराने हेतु उपलब्ध कराई गई हैं सूची के संबंध में दावे आपत्तियां जारी, सूची चस्पा दिनांक से 15 दिवस की समयावधि निर्धारित की गई है। शहरी आशा कार्यकर्ता की जारी सूची अनुसार वार्ड 34 में आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 74 के लिए पूरनपुरा गली नम्बर तीन की श्रीमती पिंकी जाटव, वार्ड 30 आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 132, 13ण्6 हेतु सुभाषनगर गली नम्बर एक की श्रीमती उमा शर्मा, वार्ड 18 जतरापुरा के लिए बरईपुरा गली नम्बर दो की श्रीमती कविता रघुवंशी, वार्ड क्रमांक दो, आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 40 के लिए जतरापुरा वार्ड दो की श्रीमती अंजना शर्मा तथा वार्ड 18 में आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 35 के लिए जतरापुरा गली नम्बर एक की श्रीमती प्रीति बाई अहिरवार का नाम चयन सूची में शामिल है। 

आयुष कार्यालय स्थानांतरित

जिला आयुष अधिकारी डॉ दिनेश कुमार अहिरवार ने बताया कि आयुष कार्यालय का स्थानांतरण जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशो के अनुपालन में किया गया है। जिला आयुष कार्यालय पूर्व में राजीवनगर में किराए के भवन में संचालित हो रहा था अब 15 सितम्बर 2020 से न्यू बस स्टेण्ड पुरानी नगरपालिका के कक्ष में संचालित हो रहा है। जिला आयुष अधिकारी ने समस्त शासकीय एवं अर्द्वशासकीय विभागो को पत्र प्रेषित कर कार्यालय स्थानांतरण की सूचनाएं प्रेषित की है।  जिला आयुष कार्यालय से डाक पत्राचार के लिए नवीन पता न्यू बस स्टेण्ड विदिशा पर प्रेषित की जा सकती है इसके अलावा कार्यालयीन ई मेल आईडी distt.ayushofficevidisha@gmail.com पर एवं कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-232199 पर सम्पर्क कर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते है। 

24 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हुए

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि शुक्रवार 18 सितम्बर को जिले में कोरोना वायरस कोविड 19 के 24 सेम्पल पॉजिटिव पाए गए है जिसमें सर्वाधिक विदिशा विकासखण्ड में 17, इसके पश्चात् बासौदा में छह व लटेरी में एक सेम्पल पॉजिटिव पाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: