जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा समाहरणालय परिसर से किया, स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रचार रथ का परिचालन किया गया है।
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 22 सितम्बर, आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 के मद्देनजर मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता/प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान अपर समाहर्ता एवम् स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी , सुश्री नलिनी मौजूद थी। उल्लेखनीय है कि यह जागरूकता रथ जिला के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगा।विशेषकर उन क्षेत्रों में जंहा विगत लोक सभा एवम् विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला के सभी आर0ओ0 एवम् ए0आर0आे0 को इस संबंध में रोस्टर तैयार कर अगले 15 दिनों तक प्रचार रथ का परिचालन उन क्षेत्रों में कराने का निर्देश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें