'ए थर्सडे' में शिक्षक का किरदार निभायेगी यामी गौतम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 सितंबर 2020

'ए थर्सडे' में शिक्षक का किरदार निभायेगी यामी गौतम

yami-gautam-in-a-thusrsday
मुंबई, 05 सितंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम आने वाली फिल्म 'ए थर्सडे' में शिक्षक का किरदार निभाती नजर आयेंगी।बेहजाद खंबाटा द्वारा लिखित और निर्देशित 'ए थर्सडे' में यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वह नैना जैसवाल की भूमिका निभा रही हैं, जो एक बुद्धिमान प्लेस्कूल शिक्षक हैं। फिल्म में वह गुरुवार को एक स्कूल में 16 बच्चों को बंधक बनाकर सभी को स्तब्ध कर देती हैं।यामी गौतम ने कहा, “ 'ए थर्सडे' उन दुर्लभ स्क्रिप्ट्स में से एक है, जिन्हें आप ठुकरा नहीं सकते। 



बेहजाद ने किसी भी महिला नायक के लिए सबसे मजबूत पात्रों में से एक लिखा है। मेरा किरदार नैना उग्र और प्यारी दोनों है।”निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कहा, “मैं लगातार नई प्रतिभाओं और स्क्रिप्ट्स को वापस लाने की कोशिश कर रहा हूं जो सीमाओं को आगे बढ़ाती हैं। यह उन शानदार ढंग से लिखी गई थ्रिलर्स में से एक है, जो न केवल आपको सीट के किनारे पर पहुंचा देगी, बल्कि इसके अंत में आपके जहन में समाज के बारे में कई बातों पर सवाल भी खड़े हो जाएंगे।”निर्देशक बेहजाद खंबाटा ने कहा, “इस फिल्म स्क्रिप्ट को लिखते समय मेरे मन में हमेशा यामी थी क्योंकि मैंने कभी भी उन्हें इस तरह का क्रेजी किरदार निभाते हुए नहीं देखा है।” 'ए थर्सडे' 2021 में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: