सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 ऑक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 अक्टूबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 ऑक्टूबर

49 व्‍यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 354 है



sehore news
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 49 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 10 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति गल्ला मंडी, मंडी, लोधी मोहल्ला, छोटी मोहल्ला, चाण्क्यपुरी, सिंधी कॉलोनी, नेहरु कॉलोनी, वार्ड नंबर 23, गुलाब विहार के निवासी है। आष्टा से 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है पॅाजीटिव व्यक्ति गुराड़िया वर्मा, जुम्मापुरा, मीरपुरा, समरदा, कन्नोद, सेमलाघाटा, रतनखेड़ी, सिविल लाईन, शांतिनगर, बड़ा बाजार आष्टा, रसूलपुरा के निवासी है। नसरूल्लागंज अंतर्गत 6 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति बसंतपुरा, बाईबोडी के निवासी है। श्यामुपर अंतर्गत 12 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जो पाटनी, खेड़ली, झागरिया, दरखेड़ा, श्यामपुर, मुख्त्यार नगर के निवासी है। इछावर विकासखण्ड अंतर्गत 7 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति जमोनिया फतेहपुर, कोलूखेड़ी, हरसपुर, अमलाहा, धामन्दा दौलतपुर के निवासी है। जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 354 है। आज 6 व्यक्तियों को रिकवर होने के डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 1438 है। संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 37 है। आज अपरान्ह तक 391 सैम्पल लिए गए है।  सीहोर शहरी क्षेत्र से 45 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 71, आष्टा से 80 , इछावर से 60 , बुदनी से 22 श्यामपुर से 113 सैम्पल लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1829 है जिसमें से 37 की मृत्यु हो चुकी है 1438 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 354 है। आज 391 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 27786 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 24876 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 378 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1010 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

अल्पसंख्यक नेता खान व शेख भाजपा का बड़बोला चेहरा उजागर करेगें  

सीहोर। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव दिलीप राजपाल के द्वारा वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता नौशाद खान एवं कुतुबुद्दीन शेख को मध्यप्रदेश के उप चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।विशेष जिम्मेदारी देकर विश्वास जताया है कि श्री दिलीप राज्यपाल जी के पीए राहुल निहोरे द्वारा 9 अक्टुबर को अल्प संख्यक नेताओं को जिम्मेदारी देकर पत्र भेजा है और आशा की है कि मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में काँग्रेस की सरकार बनाने के लिये एवं प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिये भी यह ऐतिहासिक चुनाव है ।  समस्त 28 विधानसभा चुनाव में पहुंचकर अल्पसंख्यक मतदाताओं को कांगे्रस की रिति निति की समझाईश देकर भाजपा का बड़बोला चेहरा उजागर करेगें। इनकी नियुक्ति पर बधाई देने वालों में किशनलाल मनुआ, मेहमूद अली, आफताब अली, इंदर मालवीय, सलीम ठैकेदार, किशन मालवीय, बाबू, अकरम पहलवान, साहिल खान, शोएब, इमरान खान, ओ.पी.शाक्य, फेजान (पप्पु)आदि प्रमुखों ने बधाई दी।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी बालिकाओं का सम्मान

sehore news
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत बालिका लिंगानुपात एवं बालिकाओं की षिक्षा को बढावा देने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय क्रमांक1 विद्यालय सीहोर में केरियर काॅउंसलिंग मेला एवं मेधावी छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम बालिकाओं को सुरक्षा, जागरूकता, पौषण,  ज्ञान, स्वच्छता की जानकारी दी गई।  वरिष्ठ षिक्षक सम्राट ढोके ने बताया कि बेटियों को खूब पढाए लडका लडकी में भेद न करें। हमे तीन लोगो से कुछ नही छिपाना चाहीये, डाक्टर, वकील, और षिक्षक, इन तीनो को अपनी समस्याए बताना चाहिये ताकि सही निदान हो सके। परियोजना अधिकारी अर्चना वाजपेयी ने जानकारी दी की बेटियों को सषक्त बनाना है, महिलाये घर एवं बाहर दानो क्षेत्रों में काम कर सकती है। मगर पुरूष घर का काम नही कर सकते फिर भी महिलाओं को बराबरी का दर्जा प्राप्त नही है। बेटो के साथ बेटियों को भी आलराउन्डर बनाना है। हर क्षेत्र में आगे बडाना है। कार्यक्रम में बालिका सिदरा, अंजली पटेल, पलक साहू, रचना मेवाडा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभी छात्राओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र तथा स्कालरषिप प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना वाजपेयी, मोहन रेकवार, श्रीमती उमा पालीवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राहमण महिला मण्डल, अनिल सक्सैना बाल कल्याण समिति सदस्य, केरियर काॅउंसलर सम्राट ढोके, दीपक बिसोरिया, के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी पर्यवेक्षक किषोरी बालिकाए मेधावी छात्राये उपसिथत रहे। 

प्रधानमंत्री ने किया स्वामित्व योजना के सम्पत्ति पत्र वितरण का शुभारंभ

ग्रामीण आबादी सर्वे (स्वामित्व योजना) के तहत रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के तीन जिले सीहोर, डिंडौरी, और हरदा के हितग्राहियों को इलेक्ट्रॉनिक रुप से अधिकार अभिलेख (सम्पत्ति पत्रक) का वर्चुअल कार्यक्रम से वितरण कर शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और संबोधन को जिलास्तर, जनपदस्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर लाईव टेलीकास्ट और वेबकास्टिंग के माध्यम से देखा और सुना गया। जिलास्तरीय कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुन्चा सनोबर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में 6 राज्यों के 763 गांवों के ग्रामीण हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया। मध्यप्रदेश के 44 गांवों के 3132 ग्रामीणजनों को डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड सहित पूरे देश के 6 राज्यों के 763 गांवों के एक लाख ग्रामीण हितग्राहियों को सम्पत्ति पत्र वितरण किया गया।

वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी द्वारा जिला प्रशासन को प्रदान किए, 25 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर

वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी द्वारा कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की पहल पर 25 डी टाईप ऑक्सीजन सिलेण्डर जिला प्रषासन को उपलब्ध कराए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि उक्त प्रदान किए गए आक्सीजन सिलेण्डर जिले में स्थापित डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर एवं कोविड केयर हॉस्पिटल में उपयोग किए जाएंगे। सीएमएचओ ने वर्धमान के यूनिट हेड श्री टी.सी.गुप्ता का आभार मानते हुए कहा कि प्रदत्त सिलेण्डर कोविड-19 की लडाई में एक जरूरी कदम हैं जिससे गंभीर कोविड रोगियों की इलाज करने एवं उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान होगा। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी श्री दिनेश केटी एवं सीएसआर अधिकारी श्री शोएब मिर्जा ने जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर प्रशासन को उक्त सिलेण्डर सौंपे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 33 जिलों की 1584 नवनिर्मित संरचनाओं का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोरोना संक्रमण काल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश के 33 जिलों में नवनिर्मित 1584 भवन संरचनाओं का वर्चुअल कार्यक्रम में लोकार्पण किया। इन संरचनाओं में सीहोर जिले के 9 नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन, 4 सामुदायिक भवन और 2 सामुदायिक स्वच्छता परिसर भवन शामिल हैं। कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुन्चा सनोबार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नवनिर्मित ग्रामीण संरचनाओं के लोकार्पण के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रिमोट के माध्यम से 33 जिलों के कुल 106 करोड़ 4 लाख रुपये लागत से नवनिर्मित 1584 भवन संरचनाओं का लोकार्पण किया। इन सर्वसुविधायुक्त संरचनाओं में 44 करोड़ 21 लाख रुपये लागत के 318 ग्राम पंचायत भवन, 34 करोड़ 6 लाख रुपये लागत के 262 सामुदायिक भवन तथा 27 करोड़ 59 लाख रुपये के 1004 सामुदायिक स्वच्छता परिसर के भवन शामिल हैं। लोकार्पित भवनों में कटनी जिले के 1 करोड़ 25 लाख 43 हजार रुपये से नवनिर्मित 9 ग्राम पंचायत भवन, 48 लाख रुपये लागत के 4 सामुदायिक भवन और 4 लाख रुपये से निर्मित 2 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का भी लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम को जिला और विकासखण्ड स्तर के अलावा ग्राम पंचायतों में भी सीधा प्रसारण ग्रामीणों ने देखा।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गांवों के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। गांवों में शहरों जैसी सुविधायें विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आगामी तीन सालों में हर गांव के प्रत्येक घर में नलजल योजना का पेयजल और सबको पक्की छत का सहारा मुहैया कराया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने संबल योजना का क्रियान्वयन पुनः प्रभावी रुप से करना प्रारंभ किया है। योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर देना सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बेला की प्रधान विजय लक्ष्मी, भोपाल जिले की बैरसिया इजगिरी पंचायत के प्रधान प्रेमदयाल और खरगौन जिले की बरुद ग्राम पंचायत के प्रधान से सीधी बातचीत कर ग्राम विकास के कार्यों की जानकारी ली।

पंचायत राज एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पंचायत भवन सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य परिसरों का लोकार्पण आज

पंचायत राज एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पंचायत भवन सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य परिसरों का लोकार्पण 12 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रातः 10:00 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मिंटो हॉल भोपाल में किया जाएगा भोपाल के साथ ही प्रदेश के 33 जिलों में (विधानसभा उपचुनाव वाले जिलों को छोड़कर कार्यक्रम) भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

आज आयोजित होगी जल जीवन मिशन 2021 के संबंध में बैठक  

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले के लिए जल एवं स्वच्छता मिशन समिति का गठन किया गया है। समिति की बैठक 12 अक्टूबर 2020 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में 22 जून 2020 की बैठक की कार्यवाही के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, जल जीवन मिशन 2020-21 का जिला स्तरीय प्लान पर, ग्राम जल एवं स्वच्छता मिशन समिति के गठन पर सहित अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: