नयी दिल्ली 13 अक्टूबर, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और ओडिशा में मंगलवार को संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है वहीं इसी के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज देर रात 72.29 लाख के पार हो गया। कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है और वह घटकर लगभग 8.27 लाख पर आ गयी है।विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 55,841 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 72,29,402 हो गयी है। इस दौरान 635 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,10,529 हो गयी। देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 65,845 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 62,90,637 हो गयी है।देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 11,602 की कमी दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज रात 8,27,127 रह गयी।महाराष्ट्र 2,05,415 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,13,459 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 95,408 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के नये मामलों में कमी आई है। राज्य में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण के नये मामले 10 हजार से कम आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 8,522 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,43,837 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 7,024 और घटकर 2,05,415 रह गयी।इस दौरान रिकॉर्ड 15,356 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,97,252 हो गयी है तथा 187 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,701 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 84.02 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 78,11,401 है और इस हिसाब से भारत अब केवल 5.81 लाख ही पीछे हैं।देश में हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच में तेजी एवं समुचित उपचार से इस बीमारी से मुक्त होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन 75-80 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि इसकी तुलना में नये मामलों में कमी आयी है।
बुधवार, 14 अक्तूबर 2020
कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 लाख के पार, सक्रिय मामले घटकर 8.27 लाख
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें