नई दिल्ली। भारत सरकार कोरोना महामारी के चलते भविष्य में शिक्षा कैसी हो इसके लिए नयी शिक्षा पॉलिसी -2020 -21 बना रही है। इसी कड़ी में शिक्षा के सभी बड़े संस्थानों से सुझाव एवं नए पाठ्यक्रम बनाये जाने के लिए विषयगत सामग्री मांगी जा रही है। मेरी शिक्षा कैसी हो यानि "माय एजुकेशन पॉलिसी 2020 -21" नामक अभियान भी इसी को लेकर विद्या भारती ने पुरे भारत वर्ष में वर्चअल माध्यम यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत के वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद अशोक कुमार निर्भय को विद्या भारती द्वारा "माय एजुकेशन पॉलिसी2020 -21" के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद अशोक कुमार निर्भय पूर्व में कई संस्थानों में पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों को कई वर्ष तक पढ़ा चुके हैं। 25 वर्ष लंबे अनुभव का लाभ आज कई मीडिया संस्थान इनसे सलाहकार संपादक के रूप में उठा रहे हैं। अपने को ब्रांड एम्बेस्डर बनाये जाने पर अशोक कुमार निर्भय ने विद्या भारती के अध्यक्ष डॉ.रामकृष्ण राव का आभार प्रकट किया है। उन्होंने विद्या भारती द्वारा शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में देश के लिए दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा की मैंने स्वयं देखा है शिक्षा भारती की शिक्षा पद्दति और उसने अनुशासन को वहां बच्चों का वास्तव में सर्वांगीण विकास होता है। अच्छी और निशुल्क शिक्षा के साथ साथ आधुनिक एवं रोजगारपरक शिक्षा ही देश में बहुत आवशयकता है इसके लिए यह "माय एजुकेशन पॉलिसी 2020 -21" शिक्षा अभियान आने वाले समय में सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने प्रेरणा के स्त्रोत विद्या भारती के मुख्तेज सिंह बदेशा के प्रति की कृतज्ञता प्रकट की जिनकी प्रेरणा से ही ब्रांड एम्बेस्डर बनने का मौका मिला।
गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020
"माय एजुकेशन पॉलिसी 2020 -21" ब्रांड एम्बेस्डर बने पत्रकार एवं शिक्षाविद "निर्भय"
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें