कोरोना संकट से परेशान मजदूरों व उनके परिजनों के साथ, संगठन के सकरी कार्यालय पर, सहभोज का आयोजित कर मैत्री का परिचय दिया...
कुढ़नी। गैर राजनैतिक व गांधीवादी जन संगठन है एकता परिषद। इसका आंचलिक कार्यालय सकरी में है। एकता परिषद,उत्तर बिहार के बैनर तले सकरी कार्यालय पर कोरोना काल में पीड़ित व प्रभावित मजदूरों एवं उनके परिजनों साथ बैठकर भोजन करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। एकता परिषद,उत्तर बिहार के वरिष्ठ सदस्य विजय गोरैया ने घोषित कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि संकटग्रस्त परिवारों के साथ एकजुटता एवं आत्मीय भाव को प्रदर्शित करना था।उन्होंने कहा कि भोजन के पूर्व राष्ट्रपिता गांधीजी की तस्वीर के सम्मुख उपस्थित होकर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। जगेश्वर राम व विक्की कुमार आदि श्रमिकों ने कोरोना संकट के दुष्प्रभाव का बड़ा ही मार्मिक विवरण प्रस्तुत किया।इसके बाद कोरोना संकट से परेशान प्रवासी मजदूरों व उनके परिजनों के साथ, संगठन के सकरी कार्यालय पर, सहभोज का आयोजित किया। सर्व सेवा संद्य के पूर्व मंत्री रमेश पंकज ने कार्यक्रम में शामिल होकर समर्थन व्यक्त किया। पटना से भी प्रदीप प्रियदर्शी जी भी संपर्क में रहे।विजय गोरैया ,रामलखेंद्र,शिवनाथ,रामशीला, रामबाबू सहनी, योगी ने व्यवस्था संभल रखी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें