पटना. राजद के संस्थापक सदस्य और राजद के कट्टर समर्थक पप्पू राय को राजद का आर्शीवाद नहीं मिलने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषण कर दिये थे.जब उनको शांति से समझाया कि महागठबंधन धर्म निभाने के कारण घटक दल सीपीआई माले के अधीन दीघा विधानसभा चली गयी.अगर राजद के जिम्मे दीघा रहने पर पप्पू को ही सिंबल मिलने वाला था.अगर किसी कारण सिंबल नहीं मिलता तो विरोध करना वाजिब था. खैर, बेपटरी होने वाला मामला पटरी पर आने की खबर है.महागठबंधन समर्पित 181 दीघा विधानसभा क्षेत्र पटना से माले प्रत्याशी श्रीमती शशि यादव जी को राजद नेताओं का समर्थन मिल गया है. दीघा विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता श्री पप्पू राय जी,श्री भाई धर्मेंद्र मुखिया जी,श्री धप्पू राय जी पटना महानगर सचिव राजद राहुल यादव एवं सैकड़ों राजद महागठबंधन कार्यकर्ता ने आज श्रीमती शशि यादव जी को भव्य स्वागत कुर्जी मोड़ स्थित राजद कार्यालय में किया. वहीं सभी दीघा विधानसभा वासियों व महागठबंधन के सभी पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओं को यह सूचित किया गया कि 18 अक्टूबर रविवार को संध्या 4:00 बजे से कुर्जी मोड़ स्थित गंगा रिसोर्ट में मीटिंग रखा गया है.आप सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं सभी दीघा विधानसभा वासियों को सादर आमंत्रित किया गया हैं.आप सभी लोग इस मीटिंग में उपस्थित होकर महागठबंधन समर्पित माले प्रत्याशी श्रीमती शशि यादव जी के हाथ को मजबूत करें.राहुल रंजन कुमार उर्फ राहुल यादव,पटना महानगर राजद सचिव ने जानकारी दी है.
शनिवार, 17 अक्टूबर 2020
बिहार : महागठबंधन प्रत्याशी शशि यादव का भव्य स्वागत कुर्जी में
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें