बसपा से सीधी लड़ाई में सभी दल : सतीशचन्द्र मिश्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

बसपा से सीधी लड़ाई में सभी दल : सतीशचन्द्र मिश्र

सपा व भाजपा एक सिक्के के दो पहलू, जौनपुर में पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश के समर्थन में चुनावी सभा 

 

bsp-will-fight-all-satish-mishra
जौनपुर (सुरेश गांधी)। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र ने कहा कि उपुनाव में सभी पार्टियों की लड़ाई बसपा से ही है। लेकिन जीत बसपा की ही होगी। श्री मिश्रा ने दावे के साथ कही इस चुनाव में सभी सातों सीटों पर बसपा ही जीतेगी। श्री मिश्र सोमवार की सायंकाल मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी जेपी दूबे के समर्थन में बक्शा सवंसा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।  श्री मिश्र ने कहा कि सपा व भाजपा दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। योगी सरकार पूर्व की समाजवादी सरकार में मौजूद गुंडाराज, भ्रष्टाचार में आगे निकल चुकी है। अपराध के मामले में तो योगी सरकार ने पीछले सभी रिकार्ड तोड़ चुकी है। दिन हो रात हर वक्त बहू बेटियों की अस्मत खतरे रहे में है। हाल यह है कि अपने घर गांव में भी बच्चियां हो या महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। योगी सरकार पूरी तरह से समाजवादी पार्टी की राह पर चल पड़ी है। जबकि चार-चार बार प्रदेश की बागडोर संभालने वाली बहन मायावती के शासन में कानून व्यवस्था का जिक्र आज भी लोगो के जेहन में है। श्री मिश्र ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज रेलवे, एयर इंडिया, बीएसएनएल, बीमा कम्पनी को पूंजीपतियों के हाथ बेचने का कार्य किया गया। 15-15 लाख खाते में दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरियों को कौन कहे सरकार ने नौकरी लेने का कार्य किया है। आज नौकरियां भी ठेके पर दी जा रही है। मोदी जी से बेरोजगारों ने नौकरी मांगी तो उन्होंने पकौड़ी बेचने की सलाह दी। सतीशचन्द्र मिश्र ने कहा कि बसपा सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रदेश की सरकार को चलाया था। उन्होंने जेपी दूबे को जिताकर विधानसभा में भेजने की बात कही। इसके पूर्व लोगों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई। इस दौरान मंचसीन लोगो में श्री मिश्रा के बेहद करीबी व मल्हनी विधानसभा चुनाव के ब्राह्मण भाई चारा के प्रभारी एवं सेवापुरी से चुनाव लड़ चुके स्टार प्रचारक महेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि उपचुनाव के परिणाम 2022 की पटकथा लिखेंगे। श्री पांडेय ने कहा कि योगी सरकार में जनता त्राहि-त्राही कर रही है। खुलेआम ब्राह्मणों की हत्याएं की जा रही है।  सभा में पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ, महेन्द्र कुमार पांडेय, अरुण दुबे, रामशिरोमणि शुक्ला, मुन्ना त्रिपाठी, कक्कू चैबे, आनंद उपाध्याय, राजेश पांडेय, राजू उपाध्याय प्रधान, रितेश पाण्डेय, संगीता आजाद, चंदन दुबे, पवन चैबे, मतीन्द्र पांडेय, पप्पू पांडेय, पीयुश पांडेय, गोलू दुबे, बैजनाथ गौतम, संजय गौतम, रामचन्द्र गौतम, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम, वीरेंद्र चैहान, रंगनाथ मिश्र, दिनेश टण्डन, प्रभावती पाल, डा. हंसराज गौतम, अजय गौतम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। संचालन डा. मदनराम तथा आभार प्रत्याशी जेपी ने प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं: