बिहार : 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा दें नीतीश : चिराग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

बिहार : 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा दें नीतीश : चिराग

chirag-ask-nitish-give-development-details
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा व जदयू के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। चिराग पासवान लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। इसको लेकर एक बार फिर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले 5 साल की कल्पना की जा सकती है। बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है तो ज़रूरत है कड़े कदम उठाने की। जदयू को दिया गया एक भी वोट कल बिहार को बर्बाद कर देगा। चिराग ने आगे कहा कि कोई भी विधायक, मंत्री या खुद मुख्यमंत्री जी वोट माँगने आएं तो पूछिए कि पिछले 5 साल में क्या किया है? नीतीश कुमार जी से पूछिए कि सात निश्चय में कौन-कौन से वादे पूरे किए गए। चिराग ने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फ़रेब है। बिहार की जनता को जानबूझ के पिछले 5 साल के कार्यों को नहीं बताया जा रहा है। सिर्फ़ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारियों के बर्बाद किए। नीतीश सभी बातों को 15 साल का बताते हैं, जबकि हक़ीक़त यह है कि पिछले 5 साल की कोई उपलब्धि नहीं है। चिराग ने अफसरशाही पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 साल में बिहार में अफ़सरों का राज रहा है। सात निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ। पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा दें नीतीश कुमार। बता दें कि चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ नए हैशटैग की शुरुआत की है, #असम्भवनीतीश, जिसका मतलब है कि इस बार सत्ता में आना नीतीश कुमार को सम्भव नहीं है। इसके साथ ही चिराग ने भरोसा जताया है कि सभी के स्नेह, आशीर्वाद और साथ से बिहार में जदयू से ज़्यादा सीटें लोजपा जीतेगी और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ नया बिहार और युवा बिहार बनाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: